Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

शास. कन्या पू. मा. शा. कुम्हारी मे विद्यांजली कार्यक्रम का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप दुर्ग:- आज शास. कन्या पू. मा. शा. कुम्हारी मे "सरस्वती देवी बनारसी दास फरमानिया चैरिटी"के तत्व...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप दुर्ग:- आज शास. कन्या पू. मा. शा. कुम्हारी मे "सरस्वती देवी बनारसी दास फरमानिया चैरिटी"के तत्वावधान और "सुरेश फरमानिया" के मुख्य आतिथ्य मे विद्यांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि सत्कार से हुए तत् पश्चात अथिति उद्बोधन सम्पन्न हुए।विद्यांजली कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों को निःशुल्क कॉपी वितरण किये गये एवं आगामी शीतकाल मे निःशुल्क स्वेटर वितरण का भरोसा दिये। 

कार्यक्रम को सफल बनाने सर्व स्टाफ की उपस्थिति एवं सह भागीता सराहनीय रहा। अंत मे प्रधान पाठक श्री पी.एम.चंद्राकर द्वारा इस पुनित कार्य के लिए सभी को साभार साधुवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किये।कार्यक्रम सन्योजन में शिक्षक श्री अजय सिंह राजपूत का महती योगदान रहा।

No comments