Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग का एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर एवं सम्मान कार्यक्रम राजीव ग्राम दुगली में सम्पन्न

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:-   देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय राजीव गांधी के द्वारा गोद लिए गए गांव धमतरी जिले के ग्राम दुगल...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय राजीव गांधी के द्वारा गोद लिए गए गांव धमतरी जिले के ग्राम दुगली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के द्वारा राजीव ग्राम में विधिक साक्षरता शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान राजीव गांधी जी जिस कमार आदिवासी परिवार के यहां रुके थे, उन कमार आदिवासी परिवार के सदस्यो का कार्यक्रम में सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में कमार जनजाति परिवार के सदस्यो एवं सभी विशिष्ट अतिथियो का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया।साथ ही विधिक साक्षरता शिविर में विधि विभाग के पदाधिकारियो ने सिविल प्रकरण, दाण्डिक प्रकरण, पारिवारिक प्रकरण, संपत्ति संबंधी विवाद, संविधान तथा मौलिक अधिकार , नागरिको के संवैधानिक अधिकार तथा यातायात के नियमों तथा विधि के क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियो की जानकारी से अवगत कराया गया। 

          इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरी सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव थी। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विधि विभाग डॉ. देवा देवागंन ने की। विशिष्ट अतिथि गणो में नंदकुमार पटेल सदस्य कृषक आयोग राज्य शासन , विधि विभाग के उपाध्यक्ष मिर्जा हाफिज बेग,रमेश पांडेय,विधि विभाग प्रदेश सचिव महेन्द्र देवांगन, रायपुर जिला अध्यक्ष अंकित मिश्रा, रमेश शर्मा, दुर्ग से मोनिका सिंह, धमतरी राकेश दीवान ,जिला विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश सिन्हा, ललित सोनी, निमेष जी, मोईनुद्दीनकुरैशी, सलीम खान, सहित ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुगली के अध्यक्ष , ओबीसी कांग्रेस महामंत्री सन्तोष प्रजापति, गट्टासिल्ली जनपद सदस्य कीर्ति मरकाम दुगली के सरपंच, प्रदेश विधि विभाग के प्रदेश तथा जिला के पदाधिकारीगण, दुगली के आम नागरिक गण तथा सैकड़ों के तादाद में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

No comments