Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

रेत माफियाओं के सामने गरियाबंद जिला प्रशासन हुआ नतमस्तक, प्रतिबंध अवधि में भी दिन और रात ताबड़तोड़ चल रहा कुटेना का रेत खदान,,क्षेत्रीय कांग्रेसी नेता का मिल रहा संरक्षण,,

गरियाबंद/पांडुका:- गरियाबंद जिला प्रशासन अब रेत माफियाओं के सामने नतमस्तक होता हुआ नजर आने लगा है,, जिसका जीता जागता उदाहरण प्रतिबंधित अवधि...

गरियाबंद/पांडुका:- गरियाबंद जिला प्रशासन अब रेत माफियाओं के सामने नतमस्तक होता हुआ नजर आने लगा है,, जिसका जीता जागता उदाहरण प्रतिबंधित अवधि में रेत माफिया जिले के छुरा ब्लॉक के पांडुका से लगे हुए गाँव कुटेना में देखने को मिल रहा है जहाँ प्रतिबंधित अवधि में भी रेत माफिया सिरकट्टी आश्रम और श्रीराम मंदिर के पीछे पैरी नदी का सीना चीरकर ताबड़तोड़ रेत उत्खनन कर मोटे कमाई में बेच रहे है,,,वही अगर जिम्मेदारों की बात की जाए तो जिम्मेदार अधिकारियों ने ही इन रेत तस्करों को अपना संरक्षण दिया हुआ है जिससे कि ये रेत तस्कर का हौसला इस कदर बुलंद है कि 2 चैन माउंटेन मशीन लगाकर 24 घंटे धड़ल्ले से उत्खनन कर रहे है जिससे रोजाना लाखो रुपये के राजस्व का नुकसान शासन प्रशासन को तो हो ही रहा है परन्तु पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है,,,

रात के अंधेरे में भी जमकर उत्खनन कर रहे रेत तस्कर,जमकर करते है ग्रामीणों के साथ गुंडागर्दी

नाम न छापने की शर्त पर कुटेना के ही एक स्थानीय निवासी ने बताया कि ये रेत तस्कर रात के अंधेरे में भी रेत का जमकर उत्खनन कर हाइवा वाहनों में भरते है वही यहाँ दिन में तो खदान चलता ही है पर रात को भी रेत खदान में गाड़ियों का मेला लगे रहता है,,वही भारी वाहनों के आवाजाही से दुर्घटना का खतरा तो बना ही रहता है जिसका विरोध करने पर ये रेत माफिया गुंडागर्दी कर मारपीट करने को उतारू रहते है जिसकी शिकायत कई बार थाने में और जिम्मेदार खनिज अधिकारियों से की गई पर किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान देना उचित नही समझा,,,

5500 से 6500 रुपये में भर रहे गाड़ियों में रेत,,

कुटेना में चलता हुआ अवैध रेत खदान


जानकारी के मुताबिक कुटेना रेत खदान में दिन और रात में गाड़ियों का मजमा लग रहा है,,जहाँ प्रत्येक 10 चक्का 12 चक्का और 14 चक्का वाहन में 5500 रुपये से लेकर 6500 रुपये की मोटी रकम लेकर गाड़ियों में रेत भरकर बेचा जा रहा है,,स्थानीय निवासियों के मुताबिक हर दिन 200 से भी ज्यादा गाड़ियों में रेत भरकर रेत बेचा जाता है,,वही ये वाहन ओवरलोड होकर बगैर रॉयल्टी पर्ची के ही रोड पर फर्राटे भर रहे है जिससे खनिज अधिकारियों पर सवालिया निशान तो खड़े हो रहा है वही आर टी ओ के अधिकारियों पर भी वाहनों को संरक्षण देने छवि साफ साफ दिखाई दे रही है,,,


एक छुटभैये नेता का दबदबा,अधिकारी कुटेना रेत खदान पहुचे पर बगैर कार्यवाही किये लौटे वापस,,


विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल हमारे छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज़ पोर्टल में प्रकाशित खबर पाकर दबाव में आये खनिज अधिकारी,तहसीलदार और एसडीएम ने कुटेना सिरकट्टी आश्रम के पीछे रेत खदानों में दबिश तो जरूर दी पर इस बात की खबर पांडुका के एक कांग्रेस के छुटभैय्ये नेता को पहुँची (जो आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक बनने का सपना देख रहा है) तो उसने जिले के मंत्री के यहाँ से अधिकारियों को फोन करवाकर कार्यवाही न करवाने के निर्देश तक दिलवा दिया जिससे बेचारे अधिकारी बेरंग होकर कार्यवाही किये बिना वापस लौट गए,,जिससे यह तस्वीर भी साफ हो गयी कि कही न कही इन रेत माफियाओं को राजनैतिक संरक्षण का लाभ भी मिल रहा है,,वही इस पूरे मामले में नवनियुक्त कलेक्टर आकाश चिकारा भी चुप्पी साधे बैठे हुए है,,अब देखना यह होगा कि राजनैतिक संरक्षण और जिम्मेदार अधिकारियों के कुम्भकर्णीय नींद के चलते ये रेत माफिया कब तक शासन प्रशासन को और कितना राजस्व का नुकसान पहुचते है,,,,

No comments