Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

रात के अंधेरे में गरियाबंद जिला प्रशासन पस्त,, रेत माफिया मस्त,, रात के अंधेरे में धडल्ले से चल रहा गरियाबंद जिले के कई अवैध रेत खदान,

गरियाबंद:- राजिम विधानसभा विधायक अमितेश शुक्ल और गरियाबंद जिले के नवनियुक्त कलेक्टर आकाश छींकारा के कड़े दिशा निर्देश के बाद भी रेत माफियाओ ...

गरियाबंद:- राजिम विधानसभा विधायक अमितेश शुक्ल और गरियाबंद जिले के नवनियुक्त कलेक्टर आकाश छींकारा के कड़े दिशा निर्देश के बाद भी रेत माफियाओ के हौसलो के सामने गरियाबंद जिला प्रशासन बौना साबित होते नज़र आ रहा है जिसका ताजा उदाहरण गरियाबंद क्षेत्र के राजिम विधानसभा के गाव रावन,कुटेना, बिड़ोड़ा के रेत खदान प्रतिबंधित अवधि में भी रात के अंधेरे में धड़ल्ले से नदी से रेत निकालकर महंगे दामो में बेच रहे है,,वही अगर बात की जाए तो बारिश के समय प्रतिबंधित अवधि में भी रेत माफियाओ द्वारा इन खदानों का संचालन कर रेत की तस्करी कर रहे है जबकि राज्य सरकार के नियमानुसार क्षेत्र के अधिकांश खदान अभी बंद है,,,

रेत से भरी वाहनों पर कार्यवाही कर खानापूर्ति करते है खनिज अधिकारी,वही खदान अंदर चैन माउंटेन पर कोई कार्यवाही नही,,

जिले के खनिज अधिकारियों की रेत माफियाओ से मिली भगत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यवाही के नाम पर सिर्फ रोड में चलने वाले रेत से भरे 2 4 वाहनों पर कार्यवाही के नाम पर मामूली जुर्माना वसूल कर खानापूर्ति करके मामला रफा दफा कर दिया जाता है जबकि इस प्रतिबंधित अवधि में भी रेत खदानों में चैन माउंटेन जैसे गाड़िया दिन में और रात के अंधेरे में भी ताबड़तोड़ रेत की चोरी कर गाड़ियों में भरकर मोटी रकम की उगाही की जा रही है,रेत माफियाओ के इस कृत्य से राज्य सरकार को तो करोड़ो रूपये के राजस्व का नुकसान तो हो रहा है वही किसानों को भी इस खामियाजा भी खेतो में नदी के पानी की सिचाई न होने के कारण भुगतना पड़ रहा है,,


क्षेत्रीय विधायक अमितेश शुक्ल पहले ही जाहिर कर चुके है रेत खनन पर अपनी नाराजगी,

        राजिम विधानसभा विधायक अमितेश शुक्ल

अभी हाल में ही राजिम विधानसभा के विधायक अमितेश शुक्ल क्षेत्र में चल रहे इन अवैध रेत घाटो पर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर कर चुके है जिससे हरकत में आए खनिज विभाग के अधिकारियों में आनन फानन में रेत परिवहन कर रही गाड़ियों पर कार्यवाही कर मामूली जुर्माना वसूलकर अपनी पीठ तो थपथपाई परन्तु रेत खदानों में कोई कार्यवाही करते नज़र नही आये,,,


विधानसभा में विपक्ष उठा सकता है अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा,,


विश्वसनीय सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र में इस बार विपक्ष राज्य सरकार को कई मुद्दों में घेरने की तैयारी कर रहा है जिससे अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के मुद्दे पर भी विपक्ष राज्य सरकार को घेर सकता है,,अब देखना यह होगा कि जिले के खनिज अधिकारी रावन, कुटेना,बिडोड़ा रेत खदान को बंद करवाने में और कितनी देरी करते है

No comments