छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला धमतरी की कार्यकारिणी की घोषणा रविवार देर रात्रि क...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला धमतरी की कार्यकारिणी की घोषणा रविवार देर रात्रि को की गई जिसमें जिले के प्रतिभावान युवाओं को प्रमुख पद दिए गए हैं, कार्यकारिणी में 2 महामंत्री,4 उपाध्यक्ष एवं 5 मंत्री सहित विभिन्न प्रमुख नियुक्त किये गए हैं जिस्मे कुरूद की युवा नेता जिज्ञासा सिन्हा को जिला मंत्री बनाया गया है।
विदित हो कि जिज्ञासा सिन्हा जिला कन्या शक्ति संयोजिका के रूप में कार्य कर रही थी जिसके चलते उन्होंने सैकड़ों कन्याओं को पार्टी से जोड़ा था और कुरूद भाजपा को मजबूत करने निरंतर कार्य करती रही हैं,यह धमतरी के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी नारी को युवा मोर्चा में मुख्य स्थान देते हुए मंत्री बनाया गया,जिज्ञासा की कार्यक्षमता संगठन के प्रति समर्पण और निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, जिज्ञासा ने इसका पूरा श्रेय कुरूद विधायक अजय चंद्राकर को देते हुए कहा कार्यकर्ता तैयार करना और उसके कौशल को परख उसे उचित स्थान देकर उसका सम्मान करना हमारे नेता अजय चंद्राकर जी की विशेष ता है, उन्हीं के मार्गदर्शन में हम आगे चलते हुए पार्टी को मजबूत कर सशक्त विपक्ष की भूमिका निभा कर प्रदेश की हर सीट जितने की ओर अग्रसर होंगे और आने वाले चुनाव में भाजपा की सरकार बनाएंगे। जिज्ञासा के बनने से क्षेत्र की कन्याओं और युवाओं में काफी उत्साह है तो वहीं लगातार उन्हें बधाई शुभकामनाएं मिल रही हैं।
No comments