Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

पचमढ़ी का राष्ट्रीय साहसिक संस्थान स्काउट्स गाइड्स के बीच साहसिक कार्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध- बृजेश बाजपाई

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- बृजेश बाजपाई जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त के निर्देशन तथा डी के साहू जिला सचिव के नेत...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- बृजेश बाजपाई जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त के निर्देशन तथा डी के साहू जिला सचिव के नेतृत्व में 7 सदस्यों की टीम आपदा प्रबंधन, पर्वतारोहण एवं व्यक्तित्व विकास शिविर हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान पचमढ़ी मध्य प्रदेश के लिए रवाना हुई। ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आत्मानंद विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के व्यक्तित्व विकास एवं पर्वतारो हण के लिए विशेष शिविर का आयोजन पचमढ़ी मध्य प्रदेश में 14जून 2023से 19तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आत्मानंद विद्यालय भैंसमुंडी से 4आत्मानंद विद्यालय चर्रा से 2प्रतिभागी प्रभारी श्वेता गजेंद्र के साथ शामिल हो रहे हैं।

बृजेश वाजपेई ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स पचमढ़ी का राष्ट्रीय साहसिक संस्थान स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स एवं युवाओं के बीच साहसिक कार्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। चौरागढ़, महादेव और धूपगढ़ की ऊंची उठती चोटियों के प्रभुत्व वाले पश्चिमी क्षितिज के साथ पचमढ़ी घाटी चारों ओर से पहाड़ियों से समृद्ध है। इन पहाड़ियों से कई झरने, जलप्रपात और धाराएँ निकलती हैं और गहरी घाटियों और खड्डों का विस्मय पैदा करते हुए घाटी के निचले ढलानों तक बहती हैं। डी के साहू जिला सचिव ने बताया की पचमढ़ी अपनी लंबी पैदल यात्रा, पर्वतारोहण के लिए जाना जाता है और लोकप्रिय रूप से "ट्रेकर्स पैराडाइज" के रूप में जाना जाता है। 

शिविर मेंनियमित साहसिक गतिविधियों के अलावा पर्वतारो हण, घुड़सवारी, गश्ती अभियान, बाधाओं को पार करना और उनका सामना करना, प्रकृति विद्या, जल गतिविधियाँ, राइफल और पिस्टल शूटिंग तीरंदाजी, घुड़सवारी, चिल्ड्रन पार्क मज़ा। रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग भी कार्यक्रम में शामिल हैं। पचमढ़ी के दर्शनीय स्थलों को देखना और स्काउट/गाइड आंदोलन के बारे में जानना कार्यक्रम के अन्य आकर्षण हैं। ब्रजेश बाजपाई जिला आयुक्त, रविंद्र नाथ मिश्र, अमित तिवारी, मनीष ध्रुव, के आर साहू सहायक जिला आयुक्त, आलोक जाधव जिला मुख्य आयुक्त, विनोद पांडे जिलाध्यक्ष, संजय जैन, नीरज राणसिंह, गणेश साहू, वनिता मगर, नम्रता पाठक उपाध्यक्ष, डी के साहू जिला सचिव, हनुमान वर्मा कोषाध्यक्ष, योगेश्वर साहू, भरत लाल साहू वरिष्ठ सलाहकार, नेमलाल गंगेले डीओसी, मंजूषा साहू ,शीला साहू ,टिकेश्वर पांडे रजनी जगताप ,जीवन लाल साहू, शशि बंछोर डीटीसी, राजेश तिवारी, हीरेंद्र साहू, नीलकमल होमेश्वर साहू सभी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments