छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरूद:- नगर सहित अंचल में आज प्रभु भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा का महाउत्सव हर्सोल्लास के साथ से मनाया...
मुकेश कश्यप कुरूद:- नगर सहित अंचल में आज प्रभु भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा का महाउत्सव हर्सोल्लास के साथ से मनाया। कुरूद नगर में मंगलवार को पारंपरिक रथयात्रा पूर्ण विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त में निकाली गई। इस दौरान रिमझिम बारिश में भक्तगण प्रभु की एक झलक पाने के लिए बेताब रहे।
भारी संख्या में आस्था व भक्ति भाव के साथ दर्शन के लिए उमड़ पड़े। यह रथयात्रा चंडी मन्दिर, थाना चौक, पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगिल चौक से होते हुए पूरे नगर भ्रमण की।इस दौरान धुमाल की धुन पर नाचते-गाते भक्तों ने परंपरानुसार रथ को खींचते हुए अपनी आस्था प्रकट कर जनकल्याण व खुशहाली की कामना की। काफी देर तक इस दौरान भव्य भक्तिमय वातावरण रहा। कारगिल चौक में हनुमान सेवा समिति द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामीण अंचलों से आए भक्तों काफी समय तक इस मनभावन पल के सहभागी बने रहे।
No comments