Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सेमरा बी में सामाजिक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- ग्राम सेमरा बी (बारना) में जिला साहू संघ धमतरी के मार्गदर्शन में एक द्विवसीय सामाजिक कार्यशाला व संगोष्ठी ग्...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

धमतरी:- ग्राम सेमरा बी (बारना) में जिला साहू संघ धमतरी के मार्गदर्शन में एक द्विवसीय सामाजिक कार्यशाला व संगोष्ठी ग्रामीण साहू समाज सेमरा बी के द्वारा किया गया। जिसमें समाज के वक्ताओं के द्वारा अलग अलग बिन्दुओं पर चिंतन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व मां कर्मा की सामूहिक आरती कर किया गया। इस संगोष्ठी में प्रमुख रूप से जन्मोत्सव एवं मृत्यु शोक, शांति भोज के विषय में राधेश्याम साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ कुरूद के द्वारा बताया गया कि गर्भधारण के दौरान मां को अपने स्वास्थ्य, आहार विहार का पालन करते हुए सकारात्मक रूप से मनोभाव से अपने दैनिक दिनचर्या सम्पन्न करनी चाहिए जिससे आने वाली संतान का विकास व परिपक्वता सही हो पाता है। मृत्यु होने के पश्चात सादा भोजन जिसे शांति भोजन के रूप में समाज में व्यवस्था हो। ललित चौधरी अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू समाज खरतुली ने सगाई व विवाह समारोह के दौरान वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति का अंधानुकरण से अनेक परिवर्तन जो समाज में देखने को मिल रहा है उसके बारे में बताते हुए कहा नशे की लत में रहकर डीजे की धुन में रत होकर विवाह संस्कार व सगाई जैसे रस्मों में सांस्कृतिक, सामाजिक मूल्यों पर प्रभाव देखने को मिल रहा है।  जिसके कारण इन सभी कार्यक्रमों के बाद में अधिक खर्च कर परिवार के लिए आर्थिक विषमता झेलनी

पड़ती है। यमुना देवी महिला प्रकोष्ठ संयोजक तहसील कुरुद ने महिला सशक्तिकरण के विषय को बताते हुए कहा कि  महिला आज हर एक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। विधवा माताओ के द्वारा विवाह के समय मौर सौपने का रस्म की स्वीकार्यता समाज में नहीं थी जो कि एक विकृति के रूप में थी आज उसे सजग समाज के द्वारा समाप्त कर दिया गया है।

परिवार के सृजन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका महिलाओं की होती है। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त समाज जनों ने परिवार में सामंजस्य बनाकर परिवार के एकजुटता के लिए सभी ने संकल्प किया। सामाजिक रीति नीति, समाज के नियमावली के बारे में विस्तारपूर्वक अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी ने बताते हुए कहा हमें अपने नियमावली पुस्तिका का अध्ययन करना चाहिए जिससे प्रत्येक व्यक्ति को अपने समाज के सफल संचालन के बनाये गये नियमों की जानकारी हो सके व सामाजिक जागरूकता का विस्तार हो सके। समाज के अंतिम व्यक्ति तक हमारी पहुंच हो व उनके सुख दुख में सब सहभागी बनें। जिससे धर्मान्तरण का रोकथाम सब मिलजुलकर कर सके।

कार्यक्रम का संचालन यशपाल साहू व रामनारायण साहू झिरिया परिक्षेत्र अंकेक्षक व कार्यक्रम प्रभारी ने किया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से झिरिया परिक्षेत्र के पदाधिकारियों में से राजेन्द्र कुमार साहू संरक्षक, डेरहु राम साहू अध्यक्ष, मिनेश साहू सहसचिव, रामगुलाल साहू देवरी, कर्मचारी प्रकोष्ठ व ग्रामीण साहू समाज के सचिव यादराम साहू, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार साहू एवं हेमलाल साहू,  भूषण लाल साहू, कमल किशोर साहू,  वरिष्ठ जन शंकर लाल साहू, भरतलाल साहू, श्रवण साहू, भूषण साहू,गोवर्धन साहू, उदय राम साहू, धर्मेंद्र साहू, तोरण साहू, शेखर साहू, शेष कुमार साहू एवं युवा प्रकोष्ठ सेमरा से भूपेंद्र साहू, गिरेज साहू,  गजेंद्र साहू, अनिल साहू, जनक साहू,  साहू, सुरेश साहू, जयनारायण साहू, राजेश साहू, महिला प्रकोष्ठ से राधिका साहू सरपंच,यशोदा साहू, टेमिन साहू, धारिणी साहू, मानसि साहू, ज्योति साहू, संतोषी साहू, लक्ष्मी साहू, रामबाई साहू, गुरुमती साहू व ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन घोषणा व आभार प्रदर्शन ग्रामीण अध्यक्ष केशव राम साहू ने किया।

      संपादक

प्रदीप गंजीर (छ.ग)

माें. 9425230709

No comments