Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

घर बैठे रचनात्मक कार्यो से निखर रही बच्चों की प्रतिभा

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- छत्तीसगढ़ सरकार ने गर्मी की भीषणता को देखते हुए स्कूलों को 16 जून से प्रारम्भ करने की रूपरेखा पर विराम लगाकर अव...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरुद:- छत्तीसगढ़ सरकार ने गर्मी की भीषणता को देखते हुए स्कूलों को 16 जून से प्रारम्भ करने की रूपरेखा पर विराम लगाकर अवकाश को 25 जून तक बढाकर 26 जून से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है,जिससे पालकों व छात्र वर्ग ने राहत महसूस किया है।इस बीच घर बैठें ही बच्चों के रचनात्मक कार्यो को निरन्तर आगे बढाने का कार्य करने की प्रेरणा देने का कार्य शिक्षक मुकेश कश्यप जारी रखे हुए है।जिसमें बच्चे घर बैठे ड्राइंग आर्ट,मूर्ति कला सहित विभिन्न विधाओं द्वारा अपनी रचात्मकता में निखार ला रहे है।

       विदित है कि नगर के शिक्षक मुकेश कश्यप ने किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में पिछले मई के महीने में 23 दिनों तक समर आर्ट क्लास लगाया,जहां बच्चों की एक्टिविटी को मंच देने डांस, ड्राइंग,रंगोली आदि-आदि गतिविधियों के द्वारा कुरुद के सभी स्कूल के बच्चों को एक ही स्थान पर दो घण्टे प्रतिदिन सिखाने की गतिविधियों को पूरा किया। जिसका पालकों, नगर के आमजनों सहित विद्याथी वर्ग ने काफी प्रशंसा की।अब जब समर आर्ट क्लास समाप्त हो चुका है, फिर भी मुकेश कश्यप नही रुके है।वे समर आर्ट क्लास वाहट्सप ग्रुप द्वारा प्रतिदिन विभिन्न टॉपिक पर ड्राइंग सहित विभिन्न विधाओं पर वर्क देकर बच्चों में रचनात्मक गतिविधियों को लगातार बनाएं रखने की कोशिश कर रहे है, जिसका बच्चों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।बच्चे प्रतिदिन टॉपिक मिलते ही रचनात्मक कार्यों को पूर्ण करने एक्टिव हो जाते है और कुछ घण्टे भर में ही ग्रुप में बनाकर शेयर करते है।शिक्षक मुकेश कश्यप के बच्चों के लिए समय निकालना, बच्चों को समर्पण भाव से सिखाना व उन्हें आगे बढ़ने के लिए लगातार प्रेरित करना उनकी उच्चतम शिक्षण कार्यप्रणाली व एक बेहतर शिक्षक होने का प्रमाण देती है।

No comments