छत्तीसगढ़ कौशल न्युज राजगढ़:- मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में रहने वाली 100 साल की वृद्ध महिला मांगीबाई इन दिनों खूब चर्चा में हैं उनका वीडियो...
राजगढ़:- मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में रहने वाली 100 साल की वृद्ध महिला मांगीबाई इन दिनों खूब चर्चा में हैं उनका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न सिर्फ तारीफ करती हैं, बल्कि उन्हें अपना बेटा भी मान रही है, इसके अलावा वो अपनी वोट भी पीएम मोदी को देने का कह रही हैं, बता दें कि वृद्ध महिला की उम्र 100 साल से ज्यादा हैं, लेकिन वो पीएम मोदी से मिलने के लिए काफी बेताब हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 जून को केंद्र में भाजपा के 9 साल पूरे होने के मौके पर विकास योजना के पत्रक वितरण करने कुछ बीजेपी नेता ग्राम हरिपुरा जागीर महिला के घर पत्रक देने पहुंचे थे, उसी दौरान महिला ने कहा था कि मोदी का पत्रक हो तो ही देना, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की थी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
बुजुर्ग महिला का कहना है कि मोदी मेरा बेटा हैं,
उसने हमें चावल-गेहूं-खाद बीज दिया. वो हमारा इलाज करा रहा है, फसल खराब होने पर मुआवजा देता है, रहने के लिए घर दिया है. मुझे विधवा पेंशन दे रहा है. जिससे मेरी रकम बन गई है. वो मेरा बेटा, मेरा भगवान है. मैंने उन्हें टीवी पर देखा है. मैं मोदी से मिलना चाहता हूं. बुजुर्ग महिला का कहना है कि वो 100 साल की है।
मेरे कुल 14 बेटा-बेटी है. मैं उन सभी से कहूंगी कि अपने प्रिय मोदी को ही वोट दिलाउंगी. मैंने अपने घर में मोदी का फोटो लगाया है. रोज-सुबह उठते ही उसको देखती हूं. क्योंकि वो ही हमें पाल-पोस रहा है. मोदीजी म्हारा बेटा है। बेटा इसलिए मानूं कि वह मुझे मुआवजा दे रहा। पेंशन दे रहा। गेहूं दे रहा। मोदीजी मेरा लाल है। यूं तो मैंने 14 बेटों को जन्म दिया है। भगवान के दिए हुए 14 बेटे हैं, पर मोदी जी भी खास बेटा है। मोदीजी ये मैं जान दे दूं। जमीन भी मोदीजी के नाम कर दूं। 25 बीघा जमीन है मैं मोदीजी को दे दूं।
मैंने टीवी में मोदीजी को देखा है। मिलना चाहती हूं। पर कौन मिलाए मुझे।
यह कहना है ग्राम हरिपुरा जागीर की रहने वाली बुजुर्ग महिला मांगीबाई तंवर का। वह एवं उनके परिजन उनकी आयु करीब 100 वर्ष होने का दावा करते हैं। महिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ में कसीदें पढ़ते हुए उन्हें अपना लाल, अपना खास बेटा करार देती हैं। वह कहती है कि मैंने अपने घर की दीवार पर उनकी तस्वीर भी लगा रखी है। रोज सुबह उठने के बाद उनका चेहरा देखती हूं। वैसे तो भगवान ने मुझे 14 बेटे दिए हैं। कोई दिक्कत नहीं है, पर मोदी जी भी मेरा खास बेटा है। वह मुझे पेंशन, बीमा, गेहूं, चावल सबकुछ तो देते हैं। इसलिए मैं भी उसको सब कुछ दे सकती हूं।
संपादक
प्रदीप गंजीर (छ.ग)
माें. 9425230709
No comments