Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

Kurud news: नारी क्षेत्र में अवैध रेत का व्यापार बंद हो - तेजेन्द्र तोड़ेकर...आप" ने सौंपा 6बिन्दुओं की मांग पत्र

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- आज कुरुद में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर रोक लगाने आम आदमी पार्टी ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया आ...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरुद:- आज कुरुद में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर रोक लगाने आम आदमी पार्टी ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि अनुविभाग क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध रूप से रेत का उत्खनन, परिवहन व भंडारण चल रहा है जिससे शासन को करोड़ो रुपये की खनिज रायल्टी का नुकसान हो रहा है, उक्त अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन की मौखिक व सोशल मीडिया के माध्यम से जिला सहायक खनिज अधिकारी को दी जाने के बाद भी व लगातार स्थानीय अख़बारों व समाचार के अन्य माध्यमों के द्वारा भी अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन का मुद्दा सामने आया है पर इसके बावजूद इन पर कार्यवाही नहीं हो रही है, अवैध रेत उत्खनन से क्षेत्र की नदियों से रेत गायब हो चुका है जिससे क्षेत्र में जल स्तर काफी गिर चुका है इस वजह से पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है,

मेघा पुल, नारी पुल व महानदी पर सभी जगह रेत का अवैध उत्खनन चैन माउंटेन मशीन से किया जा रहा है, आगे तोड़ेकर ने बताया कि अगर अवैध रेत का कारोबार क्षेत्र में बंद नही होता तो वे NGT को शिकायत तो करेंगे ही इसके साथ साथ सड़क की लड़ाई भी लड़ेंगे अगर जिला प्रशासन चाहे तो एक झटके में अवैध रेत का कारोबार बंद हो सकता है पर प्रशासन ही इसमें संलिप्त है अगर प्रशासन संलिप्त नही होता तो कार्यवाही होती पर कमीशन के खेल के कारण यहाँ रेत के अवैध कारोबार फल फूल रहा है। आम आदमी पार्टी नदियों को बचाने व सरकारी खजाने को बचाने के लिए प्रतिबध्द है हम हर संभव प्रयास करेंगे और रेत के अवैध कारोबार को बंद करा कर ही चैन की सांस लेंगे।

आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर, जिला सचिव पुरुषोत्तम चन्द्राकर, ब्लाक अध्यक्ष ललित नगारची, मनोज नगारची, चेतन सिन्हा, आनंद कुर्रे, लक्ष्मीकांत भारती उपस्थित रहे।

आम आदमी पार्टी ने अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए निम्नलिखित मांगों का पत्र सौंपा :-

1. अवैध रूप से संचालित समस्त रेत खदान, घाट तत्काल बंद किया जाय।

2. समस्त रेत खदानों घाटों का भौतिक सत्यापन किया जाये।

3. समस्त रेत खदानों में CCTV कैमरा लगाया जाए।

4.अवैध परिवहन करने वाली गाड़ियों पर चालान पर 10 गुना वृद्धि की जाय।

5. समस्त रेत भंडारणों का भौतिक सत्यापन किया जाय।

6. कुरुद अनुविभाग के मुख्य मार्गो पर परमानेंट चेक पोस्ट का निर्माण किया जाए।

No comments