छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में गौ माता की सेवा और महात...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में गौ माता की सेवा और महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज को संजोने का कार्य निरंतर जारी है,इसी तारतम्य में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा निर्देश पर पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार के मार्गदर्शन में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित मोर गौठान मोर अभिमान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज युवा कांग्रेस धमतरी ने ग्राम तरसीवां एवं पीपरछेड़ी के गौठान पहुँचकर गौसेवा और श्रमदान किया, गौठान समिति के सदस्यों और राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का सम्मान किया।
ग्राम तरसीवां में जब युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पहुँचे तो महिला समूह द्वारा वर्मी खाद को चालने और भंडारण का कार्य किया जा रहा था,युवा नेता आनंद पवार ने महिलाओं के इस कार्य मे सम्मिलित होकर इस कार्य में अपना सहयोग किया,उन्होंने चलनी चलाई और युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने चलनी में खाद डालने का काम किया,इसके बाद युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी इस कार्य को आनंदपूर्वक किया,तरसीवां स्थिति गौठान में युवा कांग्रेस ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर वर्मी खाद बनाने की प्रक्रिया समझी,महिलाओं ने बताया कि गोबर खरीदी के पश्चात सबसे पहले उसे खुले स्थान पर रखा जाता है जिससे उसकी गर्माहट समाप्त की जाती है।
इसके पश्चात उस गोबर को टंकियों में भरा जाता है और प्रत्येक टंकी में 10 किलो केंचुए छोड़ दिये जाते है और इसमें नमी बनाए रखने के लिए पानी का छिड़काव किया जाता है एवं समय समय पर केंचुओं के लिए बेसन और और गुड़ का घोल भी डाला जाता है।
इसके बाद जब लगभग 15 से 20 दिन के समय के बाद जब खाद तैयार हो जाती है तो उससे छन्नी के माध्यम से केंचुए अलग कर लिए जाते है और उसका भंडारण कर लिया जाता है।गौठान समिति के अध्यक्ष विवेक यदु ने बताया कि हमारे गौठान में पर्याप्त चारे की व्यवस्था है एवं पेयजल हेतु सौर ऊर्जा से संचालित बोरवेल की व्यवस्था है,जिसमें पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो जाता है,ग्रामवासी भुनेश्वर राम सिन्हा ने बताया कि वे किसान है और साथ साथ पशुपालन का कार्य करते है,जिससे उन्हें बढ़िया लाभ होता है,जब से छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की गोधन न्याय योजना शुरू हुई है तब से वे प्रतिदिन लगभग 3 से 4 क्विंटल के बीच गोबर बेचते है,जिससे उन्हें आमदनी तो होती ही है साथ ही उनकी गोबर प्रबंधन की समस्या भी हल हो गई है,इसके बाद वे महिला समूह द्वारा बनाए गए,वर्मी खाद का उपयोग भी अपने खेतों में करते है, जिसके परिणाम से वे बेहद खुश है और अन्य किसानों को भी इसके उपयोग की सलाह देते है।
वहीं तरसीवां निवासी लक्ष्मी और सरस्वती ने बताया कि उनके यहाँ बड़े-छोटे मिलाकर लगभग 20 पशुओं का पालन किया जाता है,जहाँ प्रतिदिन लगभग ढाई क्विटल गोबर निकलता है,जिसे वे गौठान में बेचकर प्रतिदिन लगभग 500 रुपये की आमदनी हो जाती है।तरसीवां सरपंच दीपेश्वर साहू ने बताया कि उनके ग्राम के गौठान में महिला समूहों द्वारा निरन्तर विभिन्न कार्य किये जा रहे है जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है,इसके लिए वे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री को गोधन न्याय योजना के लिए धन्यवाद देना चाहती है साथ ही वे समस्त ग्रामवासियों की आभारी है कि सबने मिलकर भूपेश सरकार की इस योजना को सफल बनाया है।
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव विक्रांत पवार, ज्ञानेश्वर चौहान,तरसीवां सरपंच दीपेश्वरी साहू, गोठान अध्यक्ष विवेक यदु, गुरुगोपाल गोस्वामी,भास्कर सिन्हा,नेतराम ध्रुव,दीपक विश्वकर्मा,पुनीत ध्रुव,भोजराम गोस्वामी, भुनेश्वर राम सिन्हा, चंद्रकांत साहू, रमेश गोस्वामी, संतु हिरवानी,भोज गोस्वामी,जीवराज निर्मलकर, भूपेश साहू, उमेष सिन्हा, खुमान ध्रुव,राजेन्द्र पटेल, अनिता यादव, प्रतिमा ध्रुव,सुमन धुरुव, वासुदेव निर्मलकर,कौशल पटेल, ऋषभ ठाकुर, विक्रम साहू, जय महालक्ष्मी स्व सहायता समूह पीपरछेड़ी की अध्यक्ष ईश्वरी साहू, सचिव ललित सिन्हा, सारिका ध्रुव, केजिया सिन्हा, गणेशा देशमूख, कुमारी ध्रुव, रजमत ध्रुव, राजीव युवा मितान अध्यक्ष लोकेश यादव, उपाध्यक्ष तिलक सिन्हा, सचिव शैलेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष उमेश हिरवानी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
No comments