Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

खेलकूद मनुष्य के शारीरिक व मानसिक विकास का प्रमुख साधन - कविता योगेश बाबर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- शंकरदाह में बजरंग क्रिकेट दल एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वावधान में 7दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प...

 छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- शंकरदाह में बजरंग क्रिकेट दल एवं समस्त ग्राम वासियों के तत्वावधान में 7दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन के अंतिम दिवस समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण की मुख्य अतिथि जिला पंचायत वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर थीं इन 7 दिनों में कुल 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें अंतिम दिवस फ़ाइनल मैच धमतरी इलेवन व शंकर दाह इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें धमतरी इलेवन की टीम विजेता रही प्रथम पुरस्कार की राशि 20,000द्वितीय पुरस्कार 15,000 एवं तृतीय पुरुस्कार 10000रुपया रखा गया था इसके साथ ही साथ शील्ड एवं कप भी प्रदान किया गया अपने उदबोधन में श्रीमती बाबर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मनुष्य के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है।

क्रिकेट का खेल भारत में अत्यंत ही लोकप्रिय खेल है जो गाँव गली मोहल्ले और शहर में खेला जाता है फ़ाइनल मैच की विजेता टीम को उनके उत्कृष्ठ खेल के लिए बधाई दी एवं दूसरे स्थान पर आने वाली टीम के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप अपनी कुछ गलतियों के कारण द्वितीय स्थान पर आए हैं उन गलतियों को सुधारकर भविष्य में और अधिक उत्साह से खेलेंगे तो एक दिन ज़रूर आप प्रथम स्थान में आएंगे कार्यक्रम के इस अवसर पर नरेंद्र कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत रोमन लाल साहु उपसरपंच विश्राम साहू राम कृष्ण मण्डावी भानु प्रताप नेताम अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति राम चरन साहू अध्यक्ष साहू समाज जीवन साहू नीरज नेताम लेखराम साहू युवा मितान क्लब रूपेश साहू राहुल साहू जय एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी व ग्रामवासी उपस्थित थे।

No comments