Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बेहतर कार्य करने वाले स्कूल एवं शिक्षको का होगा सम्मान....बच्चो को प्रतियोगी परीक्षा के लिए करेंगे तैयार

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यपकुरुद:-- विकासखण्ड कुरुद में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार हेतु विकासखण्ड में गठित टीम जिसमे विकासखण्ड शिक्षा अधिका...

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यपकुरुद:-- विकासखण्ड कुरुद में शैक्षिक गुणवत्ता सुधार हेतु विकासखण्ड में गठित टीम जिसमे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,विकासखण्ड स्रोत समन्वयक, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक, शिक्षक,पीएलसी सदस्यों की कोर टीम के द्वारा वार्षिक कार्ययोजना की रूप रेखा को लेकर प्रथम चरण की बैठक का आयोजन विकासखण्ड स्रोत समन्वयक कार्यालय कुरुद में किया गया।
जिसमे विकासखण्ड में शैक्षिक उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए सत्र 2023-24 के लिए कार्य योजना का निर्माण किया गया। 25सदस्यीय कोर टीम के द्वारा विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा कर उसकी रणनीति तैयार की गयी।विकासखण्ड की कार्ययोजना में 15प्रमुख लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए सभी सदस्यों द्वारा उसमें सुझाव दिया गया जिसमें बच्चो की भाषाई एवं संख्या ज्ञान,शिक्षको के क्षमता वर्धन, नियमित समीक्षा एवं मॉनिटरिंग, पीएलसी की भूमिका, टीएलएम,वर्कशीट, तथा पुस्तकालय का बेहतर उपयोग,बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयार करना,दर्ज संख्या बढ़ाने, समावेशी शिक्षा अंतर्गत बच्चो को शासन की योजनाओं का लाभ पहुचाने,शाला प्रबंधन समति एवम एक्टिव मदर कम्युनिटी की भूमिका, ट्विनिग ऑफ स्कूल, सुघ्घर पढवाईया के मापदंडों में विद्यालय को तैयार करना,आदि बिन्दुओ पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी।

विकासखण्ड स्रोत समन्वयक राजेश पाण्डेय ने बताया कि वार्षिक कार्ययोजना का निर्माण विकासखण्ड के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी इसमें विकासखण्ड के चिन्हाकिंत शैक्षिक विशेषज्ञों की कोर टीम द्वारा तैयार किया जा रहा है। विकासखण्ड में इस वर्ष विशेष अभियान के तहत निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने में वार्षिक कार्ययोजना दिशा सूचक के रूप में भूमिका अदा करेगी।

कार्ययोजना निर्माण में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिभा ध्रुव, सी के साहू द्वारा नियमित समीक्षा एवं संस्था प्रमुख की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया गया। प्राचार्य नीलकमल साहू एवं सेजेस प्राचार्य मनेश सिग द्वारा वार्षिक कैलेंडर पर चर्चा की गयी। बच्चो को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु लीला राम कुर्रे,तेजराम साहू,कोमल ध्रुव, द्वारा कार्ययोजना का निर्माण किया गया, बच्चो को कक्षा स्तर पर लाने हेतु विशेष प्रयास के सम्बंध संकुल समन्वयक रवि साहू, एन. आर.साहू, प्रकाश सेन द्वारा प्रस्तुति कर अपना विचार व्यक्त किया। वही विकासखण्ड में पीएलसी की भूमिका,लाइब्रेरी टीएलएम , वर्कशीट के बेहतर उपयोग हेतु मीरा चन्द्राकर, कौसर जान, रेणुका ध्रुव, नीता साहू, थनेन्द्र साहू,पोखराज ध्रुव द्वारा प्रकाश डाला गया।
कार्ययोजना निर्माण में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से केशवी मैडम का विशेष सहयोग रहा।

No comments