Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कविता योगेश बाबर ने अपने क्षेत्र की विभिन्न माँगो की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं किसान पुत्र माननीय श्री भूपेश बघेल जी का आगमन भेंट मुलाक़ात क...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं किसान पुत्र माननीय श्री भूपेश बघेल जी का आगमन भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत अछोटा एवं भटगाँव में हुआ भट गाँव जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर का क्षेत्र है उनके आगमन पर श्रीमति बाबर ने उन्हें  गढबो नवा छत्तीसगढ़ एवं भूपेश है तो भरोसा है का मोमेंटो धान में लिखा हुआ भेंट किया व  अपने क्षेत्र के लिए विकास कार्यों की माँगो का माँग पत्र सौंपा जिसमें से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कुछ माँगो की घोषणा मंच के माध्यम से किया गया एवं अन्य माँगो पर मौखिक सहमति देते हुए तकनीकी परीक्षण कराने की बात कही है मुख्य रूप से स्वीकृत माँगो में भट गाँव के मॉली माता मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य देवपुर के हाई स्कूल का हायर सेकेन्ड्री स्कूल में उन्नयन कार्य भट गाँव  गोठान में प्राकृतिक पेंट गोबर से इकाई की स्थापना हेतु आवश्यक उपकरण एवं मशीनरी क्रय करने महानदी मुख्य नहर के RD 390-1000मी एवं 10000- 150000मी तक की लाइनिंग व मरम्मत कार्यों की कराने की घोषणा मंच से की श्रीमती बाबर ने श्यामतराई से  भट गाँव नहर  नाली पर सड़क निर्माण की माँग भी की गई जिस पर उच्च अधिकारियों को निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है उक्त नहर नाली पर सड़क बन जाने से श्याम तराई वासियों को सोसाइटी एवं अन्य कार्यों हेतु भट गाँव सोरम आने जाने की सुविधा मिलेगी इस प्रकार संवेदनशील मुख्यमंत्री द्वारा जिला पंचायत सदस्य की माँगो को गंभीरता से सुन कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया श्रीमती बाबर ने मुख्य रूप से उनका ध्यान आकर्षित करते हुए स्वर्गीय भोपाल राव पवार पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना 1962 में उनके दादाजी भोपाल राव पवार द्वारा की गई थी।

उसका उन्नयन इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में करने हेतु विशेष निवेदन किया गया जिस पर मुख्यमंत्री ने है उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है श्रीमती बाबर ने धमतरी क्षेत्र में  जल स्तर  गिरने पर चिंता व्यक्त कर मुख्यमंत्री से रुद्री समूह नल जल योजना कि जल्द से जल्द स्वीकृति कराने हेतु निवेदन किया जिस पर मुख्यमंत्री जी ने तकनीकी रूप से जाँच कराकर जल्द ही इस योजना को स्वीकृत होने की बात कही है श्रीमति बाबर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इसके पूर्व भी मेरे द्वारा आपको दो बार आवेदन दिया जा चुका एवं इसका संपूर्ण DPR उच्च कार्यालय को भेजा जा चुका है।

 इस योजना के स्वीकृत होने से सतही जल के माध्यम से धमतरी ज़िले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के लगभग 212ग्रामों में गंगरेल जलाशय से पेयजल शुद्ध ग्राम वासियों को प्राप्त होगा एवं ज़िले में भविष्य में पेयजल की समस्या नहीं आवेगी माननीय मुख्यमंत्री ने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बाबर को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के जो भी कल्याणकारी कार्यों का आवश्यक तकनीकी निरीक्षण एवं प्रतिवेदन अधिकारियों से लेकर से जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निराकरण कर स्वीकृति प्रदान की जावेगी इसके लिए श्रीमति बाबर ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No comments