Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ड्राइंग आर्ट में बच्चों की प्रतिभा ने जीता दिल, समर आर्ट क्लास में निखर रही प्रतिभाएं

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- शिक्षक मुकेश कश्यप के प्रेरणादाई मार्गदर्शन में किरण पब्लिक स्कूल में जारी समर आर्ट क्लास में दिन-प्रतिदिन ब...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरुद:- शिक्षक मुकेश कश्यप के प्रेरणादाई मार्गदर्शन में किरण पब्लिक स्कूल में जारी समर आर्ट क्लास में दिन-प्रतिदिन बच्चों की प्रतिभा में निखार आ रहा है। मिली जानकारी अनुसार इस समर कैम्प में कुरुद के लगभग 10 स्कूलों के स्थानीय बच्चों को नृत्य, ड्राइंग, सिंगिंग, रंगोली, खेल सहित विभिन्न विधाओं के माध्यम से मुकेश कश्यप व सहयोगियों द्वारा बच्चों की प्रतिभा में निखर लाकर उनके समय का सदुपयोग किया जा रहा है।

         सोमवार को बच्चों को छत्तीसगढ़ महतारी मैया का ड्राइंग आर्ट वर्क दिया गया, जिसमें बच्चों ने कलात्मक कौशल के

माध्यम से छत्तीसगढ़ महतारी मैया का मनमोहक ड्राइंग बनाकर मन मोह लिया। सातवी की छात्रा लोकेश्वरी साहू की शानदार पेंटिंग ने बाजी मारी।
इसी तरह डांस प्रशिक्षण में आठवीं की छात्रा अंजली साहू ने लगातार शानदार परफार्मेंस देते हुए प्रथम रही।समर आर्ट क्लास की प्रशंसा करते हुए पालकों व गणमान्य जनों ने शिक्षक मुकेश कश्यप के इस प्रयास की सराहना की है व उन्हें बच्चों के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के लिए उनके इस सेवाभाव को सलाम किया है।


No comments