Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

समर आर्ट क्लास में लगा बाल मेला, बच्चों में छाया रहा उत्साह

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- शिक्षक मुकेश कश्यप के प्रेरणामयी मार्गदर्शन में किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में समर आर्ट क्लास के अठारहवें दिन गु...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरुद:- शिक्षक मुकेश कश्यप के प्रेरणामयी मार्गदर्शन में किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में समर आर्ट क्लास के अठारहवें दिन गुरुवार को बच्चों को व्यापार की उन्नत तकनीक से रूबरू कराने व उनका मनोरंजन के उद्देश्य से मुकेश कश्यप द्वारा बच्चों को अर्थशास्त्र व व्यापार की बारीकियों से अवगत कराया।उन्होंने बच्चों को नगद-उधार से जुड़ी बातों को बताते हुए व सफल व्यापार की विशेषताओं का वर्णन किया। जिसके तहत बालदिवस के दिन लगने वाले आनंद मेला का पुनः रूपांकन करते हुए बच्चों के मनोरंजन के लिए बच्चों के द्वारा ही खाद्य सामग्री से जुड़े स्टॉल लगवाकर समर आर्ट क्लास को अनोखा रूप दिया।सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक स्टॉल लगाकर चॉकलेट, बिस्किट, पोहा ,भजिया ,नमकीन ,मिक्चर सहित ठंडे पेय पदार्थों का व्यापार किया।

बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों ने काफी देर तक इस आनंद मेले भरपूर लुफ्त उठाया।शिक्षक मुकेश कश्यप द्वारा लगातार समर आर्ट क्लास के माध्यम से प्रतिदिन नए-नए विधाओं को बच्चों को सिखाकर उनका भरपूर मनोरंजन करते हुए उनके ग्रीष्मा वकाश को उपयोगी बनाया जा रहा है।जिसकी तारीफ नगर के गणमान्य जन, शिक्षाविद, पालक गण छात्र वर्ग सहित आमजन कर रहे है।अलग-अलग स्कूल के इन बच्चों को एक साथ जोड़कर उनकी प्रतिभा को मंच देने सक्रिय व समर्पित शिक्षक मुकेश कश्यप द्वारा सीखने-सिखाने की ,की जा रही इस अभिनव पहल की सभी वर्ग प्रशंसा कर रहे है।

No comments