Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्रीष्मकालीन शिविर कातलबोड में सिखाए गए स्मरण शक्ति विकास एवं नैतिकता के गुण

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- साहू समाज बांनगर परिक्षेत्र के तत्वावधान में कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा 1 मई से 15 जून तक आयोजित नि...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- साहू समाज बांनगर परिक्षेत्र के तत्वावधान में कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा 1 मई से 15 जून तक आयोजित निशुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर के 20वे दिन हाई स्कूल परिसर कातलबोड में डाइट रायपुर से केके साहू सर एवं उनकी धर्मपत्नी गौरीकांता जी ने अपने उद्बोधन में युवाओं को प्रेरित किया।

    चेतना विकास मूल्य शिक्षा पर प्रबोधन प्रत्येक शनिवार को सुबह 8:30 से 11:00 तक राज्य के विशिष्ट प्रबोधको के द्वारा प्रति सप्ताह आयोजित किया जा रहा है।

 उल्लेखनीय है कि कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिदिन कक्षा नौवीं से बारहवीं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई हैं, जिसमें सभी समाज के शिक्षक एवं विद्यार्थी अपनी उपस्थिति एवम सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

 20गांव के लगभग 300बच्चे रोजाना निशुल्क शिक्षा एवम कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे हैं, इसके अतिरिक्त बांनगर परीक्षेत्र के सभी 12गांव में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए समर कैंप का भी आयोजन 14मई से 25 मई तक किया गया है।

कार्यक्रम में उपस्थित शारदा साहू जनपद अध्यक्ष कुरूद ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए तात्कालिक परिस्थितियों के उदाहरण देते हुए बच्चों को सर्वांगीण विकास के उपाय बताये ।

इस अवसर पर सुनीता साहू सरपंच, प्रेम चंद साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष, मिलन साहू समाज अध्यक्ष, भुनेश्वर साहू प्रकोष्ठ अध्यक्ष, उत्तम साहू ,बेनी राम साहू सोमन साहू, कामराय साहू, मोतीलाल साहू ,कौशल प्रसाद साहू परिक्षेत्र सचिव, रूपेश्वर साहू ,खिलेश्वर साहू, चिंता राम साहू, तूकेश्वर साहू, देवेंद्र साहू , डोमन प्रकाश बंजारे ,मेघराज साहू, प्रकाश चंद्राकर, रविंद्र साहू, सहित शिक्षक पालक और महिलाएं भी शामिल हुये ।

No comments