Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

9मई को सेंजेस कुरूद में प्रवेश हेतु लॉटरी

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- सेंजेस कुरूद में प्रवेश हेतु लॉटरी 9मई को की जाएगी।अंग्रेजी माध्यम सेजेस कुरूद में LKG कक्षा -पह...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- सेंजेस कुरूद में प्रवेश हेतु लॉटरी 9मई को की जाएगी।अंग्रेजी माध्यम सेजेस कुरूद में LKG कक्षा -पहली सहित विभिन्न कक्षा में रिक्त सीट में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन  की प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम तिथि 5 मई 2023 है।

     6मई 2023 को पात्र अपात्र की सूची जारी की जाएगी। आवेदक 8 मई दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति कर सकते है

प्रवेश चयन समिति जनप्रतिनिधि, व पालको  की उपस्थिति में दिनांक 9मई 2023 को लॉटरी की जाएगी और लॉटरी के माध्यम से प्रवेश के लिए छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा। चयन सूची ही से 11मई से 15मई के मध्य विद्यार्थियों को सभी दस्तावेजो की जांच पश्चात प्रवेश दिया जाएगा।ऐसे विद्यार्थी जो कोविड- 19 में अपने माता, पिता खोए है। वह बच्चे या पालक मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज लॉटरी तिथि से पहले स्कूल में जमा कर देंगे ताकि ऐसे बच्चों महतारी दुलार योजना के तहत प्राथमिकता से प्रवेश  दिया जा सके।

No comments