Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नियम और अनुसाशन की सीमाओं में रहकर कर्तव्य का पालन सिखाता है शतरंज का खेल - आनंद पवार

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- आनंद पवार फैंस धमतरी एवं प्रयास क्रीडा समिति परेवाडीह के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री ट्रॉफी...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- आनंद पवार फैंस धमतरी एवं प्रयास क्रीडा समिति परेवाडीह के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री ट्रॉफी (एकदिवसीय राज्य स्तरीय ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, इस प्रतियोगिता में अब तक रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, गरियाबंद, कोरबा, कांकेर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद जिले से 109 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 7 चक्रों में खेला गया।प्रतियोगिता का समापन श्री आनंद पवार जी (अध्यक्ष विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट समिति) के मुख्य आतिथ्य में हुआ समापन की अध्यक्षता श्री सोमेश मेश्राम पार्षद डाकबंगला वार्ड, विशिष्ट अतिथि विंध्यवासिनी वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर, महिमा सागर वार्ड पार्षद दीपक सोनकर,जिला कांग्रेस कमिटी सचिव विक्रांत पवार, युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गुरुगोपाल गोस्वामी,एन.एस.यु.आई प्रदेश महासचिव गौतम वाघवानी युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर,मनीष जैन गोठी ,लोकेश पवार, योगेश (बंटी)सोनी, ऋषभ ठाकुर, अनूप नेताम्, उपस्थित रहे,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि शतरंज का खेल हमें नियम व अनुशासन सिखाता है। 

प्यादे से लेकर बादशाह तक प्रत्येक किरदार यदि अपने-अपने कर्तव्यबोध का निर्वहन करते हुए एक दूसरे को सहयोग कर समर्पण भाव से आगे बढ़े, तो किसी भी समस्या चुनौती या शत्रुओं का मुकाबला कर अपनी सीमाओं और जनता को सुरक्षित रख सकता है,इस खेल की सबसे खूबसूरत बात यह है कि इस खेल के 64 खानों में एक दूसरे के विरुद्ध चाल चली वाली काली और सफेद गोटियां खेल समाप्त होने के बाद एक साथ एक ही डिब्बे में बंद हो जाती है और वहाँ पर सारे भेद समाप्त हो जाते है,यह उदाहरण है कि आपका अपने प्रतिद्वंद्वी से मतभेद तो हो सकता है लेकिन मनभेद नही होना चाहिए।इस प्रतियोगिता में एस. धनंजय दुर्ग ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके सर्वाधिक बिना एक भी मैच गवाए 7 अंक प्राप्त करते हुए विजेता की मुख्यमंत्री ट्राफी पर कब्जा किया वही दूसरा स्थान दिवस बिश्वास दुर्ग, तृतीय स्थान विवेक साहू रायपुर,चतुर्थ यशवंत बम्बलेश्वर दुर्ग, पंचम देवी प्रसाद सरकार दुर्ग, छठा हरीश कुमार साहू बलौदाबाजार, सातवां रोहित साहू बलौदा बाजार, आठवां विजय श्रीवास्तव राजनांदगांव, नौवा भुवनेश्वर धीवर धमतरी,दसवां सपन कुमार राजनांदगांव, ग्यारहवां शेख इदू राजनांदगांव, बारहवां श्रीहरि राजनांदगांव, तेरहवां रितेश यादव कोरबा, चौदहवां राहूल शर्मा दुर्ग, पंद्रहवा अक्षत महोबिया रायपुर रहे। बेस्ट वेटरन 55+ वर्ग में प्रथम गुलाब विश्वकर्मा धमतरी तथा द्वितीय जितेन्द्र कुमार सोनकर रहे। वहीं बेस्ट धमतरी में प्रथम स्थान सागर बघेल, द्वितीय मुकेश ढीमर तथा तृतीय स्थान पर नमन जैन रहे। अंडर 7 में प्रथम अमोल चौबे राजनांदगांव, द्वितीय आयान माखीजा रहे। अंडर 9 में प्रथम स्थान शिल्प कुमार गोडेश्वर द्वितीय अक्ष मिंज रहे। अंडर 11 में प्रथम डेमिरा बंसल व द्वितीय दक्ष चौबे रहे। 

अंडर 13 प्रथम स्थान इशान सैनी व द्वितीय दिपांशु पाटले रहे। अंडर 15 में प्रथम स्थान रौनक सिन्हा व द्वितीय पानव जैन रहे। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर उन्नति जैन चेस एकेडमी दुर्ग के बच्चों को उत्साह वर्धन के लिए विशेष पुरुस्कार देकर सराहा गया एवं उनकी कोच उन्नति जैन को स्मृति भेंट देकर सम्मानित किया गया,धमतरी के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नोटरी राकेश दिवान ने भी प्रतियोगिता की खूब सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन धमतरी में होते रहने चाहिए। प्रतियोगिता को प्रतिभागियों,पालकों एवं दर्शकों ने खूब सराहा।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रयास क्रीड़ा समिति परेवाडीह के खिलेंद्र साहू, तामेश्वर् साहू, लक्ष्मण साहू, इशू साहू, फगेन्द्र साहू, डोमेंद्र साहू, कपिश साहू,टिकेश्वर साहू, चंद्रकांत साहू, दिलेश्वर साहू, कामेंद्र साहू एवं आनंद पवार फैंस के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही यह आश्वासन दिया कि ऐसे आयोजन वे भविष्य में भी करते रहेंगे।

No comments