Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

जगमग ज्योति व आस्था भक्ति की अविरल धारा के साथ कुरुद में चैत्र नवरात्रि पर्व का आगाज

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप कुरुद:- बुधवार को चैत्र नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष के आगमन के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय माँ का...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप कुरुद:- बुधवार को चैत्र नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष के आगमन के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय माँ काली छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर ,माँ चंडी मन्दिर कुरुद सहित अंचल के देवी मंदिरों में प्रथम दिवस मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया गया।

विधिवत रूप से आज ज्योति कलश स्थापना के साथ आरती पूजन व प्रसादी वितरण कर माता के सम्मुख जनकल्याण की अर्जी लगाई। मिली जानकारी अनुसार इस बार जय माँ काली व छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर कुरुद में घी ज्योत 53 व तेल ज्योत 464 है, वहीं चंडी मन्दिर में कुल 641 व शीतला मन्दिर पचरीपारा कुरुद में 33 ज्योत प्रज्वलित किये गए है।

          विदित है कि आज से चैत्र नवरात्रि का आगाज हो गया है।चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन आज से 30 मार्च तक किया जा रहा है।जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मेले में मीना बाजार की तैयारी की गई हैं।ज्ञातव्य है कि हर साल चैत्र नवरात्रि पर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन होता है,जिसे देखने काफी संख्या में लोग उमड़ते है।

इस बार मेले में ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व मीना बाजार आकर्षण का केंद्र होगी।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में चतुथी 25 मार्च दिन शनिवार शाम 06 बजे से 7 बजे मां दुर्गा भगवती मानव कल्याण समिति द्वारा व 07बजे से 10 बजे जय गुरुदेव पंडवानी पार्टी शुक्लाभाठा (गंगाबाई) की प्रस्तुति होगी।(पंचमी) दिनांक 26. 03. 2023 दिन रविवार को शाम 07बजे से 11बजे छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक कला मंच झमाझम अरमरी खुर्द (रिवागहन) जिला दुर्ग।(छटमी) 27.03 2023 दिन सोमवार शाम 07बजे से 11बजे - लोक सरोवर छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम ग्राम कंडेल (धमतरी),(सप्तमी) दिनांक 28.03.2023 दिन मंगलवार शाम 07बजे से 11बजे - लोक कला मंच मोर संगवारी ,(अष्टमी) दिनांक 29.03.2023 दिन बुधवार शाम 07बजे से 11बजे धरती के सिंगार भोथीपार (कला) राजनांदगांव।(नवमी) दिनांक 30.03 2023 दिन गुरुवार शाम 07बजे से 11बजे रंगझाझर लोककला मंच दहदहा की मनभावन प्रस्तुति होगी।

No comments