छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप धमतरी:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश भर में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है,जिसमें युवा...
मुकेश कश्यप धमतरी:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश भर में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है,जिसमें युवाओ को सांस्कृतिक, सामाजिक एवं अन्य प्रकार के गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने प्रतिवर्ष 1 लाख रुपये का प्रोत्साहन राशि दिया जाता है ।
राजीव गांधी युवा मितान क्लब आमदी के युवाओं व एनएसयू आई के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार की सुबह आमदी में शासकीय महाविद्यालय भवन निर्माण हो रहा है वहा पहुच कर श्रम दान किया।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि आमदी में महाविद्यालय की मांग कई वर्षों से वहां के स्थानीय जनता छात्र एनएसयूआई व जनप्रतिनिधि कर रहे थे, जैसे ही भूपेश बघेल जी की सरकार आई उन्होंने मांग को जायज समझा और आमदी में नया कॉलेज खोला, जिसके भवन निर्माण में
एनएसयूआई व राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के साथ श्रम दान किया गया।इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन,पारसमणी साहू, चितेंद्र साहू, उमेश साहू,कीर्ति बनपेला, गजेंद्र साहू, नीलकंठ सूर्यवंशी, इंदर साहू, हिमांशु साहू, सुनीता ध्रुव, लोमेश साहू, दुर्गा साहू, भारती टंडन, भूमिका साहू, पूजा साहू, तेजप्रताप साहू, नोमेश सिन्हा, नवीन साहू,मिनेश साहू, दिगेंद्र तिवारी,भावना साहू, पूरण सोनी, विकास साहू उपस्थित रहे ।
No comments