Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, January 4

Pages

ब्रेकिंग :

एनएसयूआई ने किया भूपेश सरकार के योजनाओं को जन - जन तक पहुंचाने का कार्य

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मुकेश कश्यप धमतरी:- एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन और एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा धमतरी विधान के डुबान क्षेत्र...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

मुकेश कश्यप धमतरी:- एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन और एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा धमतरी विधान के डुबान क्षेत्र के विभिन्न वनांचल ग्रामों चिखली, कोड़ेगाव आर, कोड़ेगाव बी, मोंगरागहन, अकला डोंगरी,अरौद के ग्रामीणजनों के मध्य पहुंच कर सरकार के योजनाओं का विस्तार से जानकारी दिया,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्षों और सदस्यों से मुलाकात कर क्लब के कुशल संचालन हेतु कार्ययोजना निर्धारित किया साथ ही भूपेश सरकार के जन हितैषी योजनाओं को लोगों के बीच विस्तृत चर्चा कर योजनाओं के लाभों को जन - जन तक पहुंचाने का कार्य किया ।

   साथ में एनएसयूआई प्रदेश सचिव पारसमणि साहू, जिला चेयरमैन सोसल मीडिया चितेन्द्र साहू, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नोमेश सिन्हा, व सुनील सिन्हा उपस्थित रहे ।

No comments