Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भुपेश सरकार के रहते विकास की‌ कोई कमी नहीं आयेगी - नीलम चन्द्राकर

कुरूद मंडी बोर्ड के तहत शेड निर्माण के लिए 27.01 लाख रुपए का भूमिपूजन हुआ, छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- विधानसभा क्षेत्र समीप ग्...

कुरूद मंडी बोर्ड के तहत शेड निर्माण के लिए 27.01 लाख रुपए का भूमिपूजन हुआ,

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- विधानसभा क्षेत्र समीप ग्राम पंचायत अछोटी में मड़ई मेला के शुभ अवसर में कृषि उपज मण्डी समिति कुरूद बोर्ड के तहत 27.01 लाख रुपए के शेड निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर में मुख्यातिथि कृषि उपज मण्डी समिति कुरूद के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर के आथित्य में संपन्न हुआ, साथ ही साथ कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में शिरकत किए क्षेत्र की जिला पंचायत सभापति सुमन संतोष साहू, अति विशिष्ठ अतिथि रहे जिला पंचायत धमतरी कृषि सभापति तारिणी चन्द्राकर।

                   कार्यक्रम के मुख्यातिथि नीलम ने अपने उद्बोधन में कहा कि समस्त ग्रामवासियों को शेड निर्माण कार्य की बधाई देते हुए कहा कि उक्त निर्माण कार्य हो जाने से यहां पर सांस्कृ तिक कार्यक्रम, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुविधाएं मिलेंगी, निर्माण कार्य सतत प्रक्रिया है किंतु हम सबको स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपने घर अपने परिवार अपने गांव मोहल्ले को स्वच्छ रखने के लिए सदैव तत्प रता से अग्रणी रहकर साफ सफाई में विशेष अपना योगदान देने की जरूरत।

            आगे नीलम ने छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले मड़ई मेलों की आवश्यकता व महत्व पर सारगर्भित उद्बोधन देते हुए कहा कि हमारे राज्य के मड़ई का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। बोलचाल की सामान्य भाषा में मड़ई शब्द का अर्थ मेलजोल व भेंट से होती है। मड़ई हमारी संस्कृति की विरासत है जिसे हम एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हस्तांतरित करते हुए चले आ रहे हैं !!यह उत्सव का प्रमुख उद्देश्य खरीफ फसल कटाई के बाद अपने देवी-देवताओं का धन्यवाद ज्ञापित करना तथा अपने मित्रों प्रियजनों से भेंट करने का एक उत्सव है। जिसे हम सैकड़ों साल से मनाते चले आ रहे हैं। 

छत्तीसगढ़ के मेला मड़ई धर्म कर्म व संस्कृति की महत्ता को अपने साथ लिए हुए आदि काल से चली आ रही है। जिसमें इष्ट मित्रों से भेंट के साथ-साथ काम और इस दौड़ भाग की दुनिया कुछ अच्छे पल जीवन के लिए यादगार के रूप में समेटने के लिए भी काम आते हैं।

                इस अवसर में विशिष्ट अतिथि रहे ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, जनपद सदस्य धनेश्वरी पुष्कर यादव, मंडी सदस्य बिसौहा साहू, बिसाखा साहू, पूर्व जनपद सदस्य पुराणिक साहू, सरपंच पूर्णिमा टोकेश्वर चन्द्राकर, उपसरपंच सौरभ पाल, पंचायत सचिव कृष्ण कुमार साहू, ग्राम पंच लिकेश साहू, पार्वती, गोपाल, रजऊ राम, भरत साहू, मोहर लाल, संजय साहू, पुस्कर यादव, नारायण साहू, महेंद्र साहू, गौकरण निर्मलकर, आनंद साहू, खेदू यादव, अमित साहू, बसंती साहू, उमेश्वरी साहू, बिदिया बाई, डीगेश्वरी साहू, दुर्गा ध्रुव, थान बाई, जेहतु राम, गैंदराम, पूरन साहू, लाला निर्मलकर, भूखन ध्रुव, सीताराम एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

No comments