Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद में रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के दूसरे दिन रोमांचक मैचों ने जीता दर्शकों का दिल

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरुद:- खेल मेला मैदान में कुरुद क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में संरक्षक नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर क...

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरुद:- खेल मेला मैदान में कुरुद क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में संरक्षक नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर के मार्गदर्शन में आयोजित कुरुद विधानसभा स्तरीय मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन काफी रोमांचक मुकाबले ने खेलप्रेमियों का दिल जीतते हुए स्पर्धा में रोमांच ला दिया है।

        दूसरे दिन खेल प्रारम्भ होने से पूर्व प्रेस क्लब के सदस्य यशवंत गंजीर एवं नगर पंचायत कुरुद अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने बीच मैदान पर खिलाडियों के परिचय प्राप्त करते हुए उनका स्वागत किया एवं उन्हें शानदार खेल के लिए शुभकामनाएं दी । तदुपरांत पहला मुकाबला कोकड़ी व कन्हारपुरी के मध्य खेला गया जिसे कोकड़ी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत लिया। दूसरा मुकाबला गांधी चौक कुरुद व डेनियल इलेवन कुरुद के बीच खेला गया इस रोचक मुकाबले में डेनियल इलेवन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया। तीसरा मुकाबला कोकड़ी व डेनियल इलेवन के बीच हुआ।जिसे कोकड़ी ने 23 रनों से जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।

         दूसरे दिन की रात्रि के खेल के दौरान काफी रोचक पल मैदान पर आए स्थानीय खिलाड़ियों से सुसज्जित टीमें जब मैदान पर थी तो उत्साह देखते ही बनता था।मैच के दौरान दर्शकों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी व अपनी -अपनी टीमों का उत्साह बढ़ाने लगी। खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल से सबका दिल जीता। सभी मैच 8 ओवरों का सम्पन्न हुआ। मैच का आंखों देखा हाल संजय ध्रुव, योगेश गुरुजी, सूर्या चन्द्राकर ,मुकेश कश्यप, पुष्कर गोस्वामी उमेश साहू ने सुनाया। इस दौरान मैच का आनंद लेने विशेष रूप से सभापति डुमेश साहू ,युकां विधानसभा अध्यक्ष पार्षद देवव्रत साहू, राघवेंद्र सोनी, उत्तम साहू, एल्डरमैन रामचंद्र रतलानी सहित नगर के वरिष्ठ जन उपस्थित थे। मैच को सफल बनाने में अमित निषाद, हेमंत साहू, मलय चन्द्राकर, मंगल चन्द्राकर, कुर्रे सर, बंजारे, राजेन्द्र सिन्हा, पंकज सिंहा, रितेश पवार, अंकित त्रिपाठी, छोटू मंगल चक्रधारी, त्रिलोक साहू, राहुल देवांगन सहित कुरुद क्रिकेट अकादमी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

No comments