Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद में हुआ प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद:- ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद मे प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित किया गया जिसमें 86 बच्चे सम्मिलित हुए ।स्कूल के संचाल...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद:- ऐ जे इंग्लिश स्कूल कुरुद मे प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित किया गया जिसमें 86 बच्चे सम्मिलित हुए ।स्कूल के संचालक श्री अय्यूब खान ने बताया कि इस परीक्षा मे 80 बच्चे बाहर के स्कूल के है तथा 6 बच्चे अपने खुद के स्कूल के है । परीक्षा मे मेरिट लिस्ट मे आने वाले बच्चों को स्कूल की तरह से छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा इस परीक्षा में कक्षा पहली से नवमी तक के बच्चे ने भाग लिया।

स्कूल के प्राचार्य एस एन पंडा सर् ने बताया कि इस परीक्षा में मेरिट आने वाले बच्चों को शत प्रतिशत छात्रवृत्ति दिया जायेगा जो इस स्कूल में अगले सत्र में प्रवेश लेंगे । बच्चे पहली बार ओ एम आर सीट देखकर उत्सुकता के साथ पेपर बनाने लगे और इस पेपर मे सब से ज्यादा शासकीय स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। 

इस मौके पर विजय कुमार साहू, मिलेश्वर साहू, शेख नजीर, टोमन लाल साहू, श्रीमती प्रमिला पंडा, चुरामीन साहू, एरावती चंद्राकर, नीतू साहू, जामिनि साहू, कुमारी कविता मिथलेश, दामिनी ध्रुव, हेमलता सहतोडे सभी मौजूद थे।

      संपादक

प्रदीप गंजीर (छ.ग)

माें. 9425230709

No comments