छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्य कुरूद:- भगवान शिवशंकर के पावन पर्व शिवरात्रि पर आस्था व भक्ति उमडने लगी है। इस बीच नगर के पुरोहित सम्मान...
मुकेश कश्य कुरूद:- भगवान शिवशंकर के पावन पर्व शिवरात्रि पर आस्था व भक्ति उमडने लगी है। इस बीच नगर के पुरोहित सम्मानीय ईश्वर महाराज द्वारा बजरंग चौक कुरूद के नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर (जलसन तालाब पार) में शिव भक्तों को रूद्राक्ष वितरण किया गया।
शिवभक्तो की भीड़ को व्यवस्थित करने बोल बम के पदाधिकारी होने के नाते कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं को भगवान शंकर जी के प्रसाद पाने के लिए शुभकामनाएँ दी। साथ ही ईश्वर महाराज जी को इस पुण्य आयोजन के लिए बोल बम सेवा समिति की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments