छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज राजनांदगांव:- महाशिवरात्रि के पावन अवसर संस्कार धानी मित्र मंडल के तत्वाधान में राजनांदगांव के जमात पारा गुरुद्वारा च...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
राजनांदगांव:- महाशिवरात्रि के पावन अवसर संस्कार धानी मित्र मंडल के तत्वाधान में राजनांदगांव के जमात पारा गुरुद्वारा चौक से भगवान महाकाल जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान डीजे की मधुर तान में शहर भ्रमण कर देवो के देव महादेव के प्रति अपनी आस्था व भक्ति की अविरल धारा का संचार होगा। इस भक्तिमय आयोजन में शामिल नगर व क्षेत्रवासियों को सादर आमन्त्रण आयोजको द्वारा सादर प्रेषित किया गया है।
No comments