Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

कुरुद वार्ड नम्बर 15 अटल आवास में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव जी का विशेष पूजन व भंडारा, रामायण मंडली द्वारा हुई भव्य भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- नगर के जनसेवक सन्तोष प्रजापति एवं उनके परिवार द्वारा नगर के वार्ड नम्बर 15 अटल आवास स्थित शिव मं...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- नगर के जनसेवक सन्तोष प्रजापति एवं उनके परिवार द्वारा नगर के वार्ड नम्बर 15 अटल आवास स्थित शिव मंदिर में देवो के देव महादेव के आशीर्वाद से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव जी का विशेष पूजन ,आरती व प्रसादी वितरण किया गया।महाराज श्री राकेश मिश्रा के सानिध्य में शुभ मुहूर्त में वार्डवासियों व नगर के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्य पूजा-वंदना का आयोजन हुआ।तदुपरांत श्रीराम मानस रामायण मंडली कुंडेल द्वारा भक्तिमय गीतों से सजी भगवान शिवजी की कथा व गीतों की सुमधुर प्रस्तुति हुई।जिसने वातावरण में शिवभक्ति की अविरल धारा प्रवाहित कर दी।

      इस दौरान प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद सभापति मनीष साहू, जिला महिला काँग्रेस उपाध्यक्ष सन्ध्या कश्यप, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पांडेय, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री लव चन्द्राकर,अधिवक्ता लिपिक प्रदीप साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी व वार्डवासी उपस्थित थे।


No comments