Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नीलम चंद्राकर ने किया क्षेत्र के अनेकों ग्रामों के कव्हर्ड शेड निर्माण का किया भूमिपूजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- कृषि उपज मंडी बोर्ड कुरूद निधि से क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में शेड निर्माण का भूमिपूजन किया गया।...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- कृषि उपज मंडी बोर्ड कुरूद निधि से क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में शेड निर्माण का भूमिपूजन किया गया। ग्राम पंचायतों में कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते है। ऐसे में तेज धूप और बारिश के चलते ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है! इन बातो को ध्यान रखते हुए कुरूद मंडी समिति द्वारा शेड निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया, जिसके निर्माण का भूमिपूजन करने कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे कृषि उपज मंडी समिति कुरूद के अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर जी ।

                मुख्यातिथि नीलम चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास कार्य तेजी से हो रहे है। आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना, उनकी मांगों को पूरा करना हमारा उद्देश्य है। विगत कई वर्षों से ग्राम पंचायतों में साप्ताहिक बाजार एवं मड़ई मेला का आयोजन होता आ रहा है। गर्मी व बरसात के दिनों में व्यापारियों एवं ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। कि शेड एवं चबूतरा बनने से अब समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। साथ ही गांव का विकास होगा। इसी तरह से स्वास्थ्य को लेकर भी कई शासकीय योजनाएं गांव में शुरू की जाएगी। 

                   आगे नीलम ने कहा कि निर्माण कार्य विकास की सतत प्रक्रिया है, 

उक्त निर्माण कार्य हो जाने से यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सुवि धाएं मिलेंगी, किंतु हम सबको स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर अपने घर अपने परिवार अपने गांव मोहल्ले को स्वच्छ रखने के लिए सदैव तत्परता से अग्रणी रहकर साफ सफाई में विशेष अपना योगदान देने की बात कही।

                   इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी , तारिणी चन्द्राकर सभापति जिला पंचायत धमतरी, सुमन संतोष साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी ,मुकेश कोसरे अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस भखारा, जानसिंग यादव जनपद उपाध्यक्ष , विश्वनाथ साहू ,मंडी सदस्य बिसौहा साहू , विशाखा साहू ,सुनील गायकवाड़ ,सरपंच पुनेश्वर साहू, उपसरपंच दुलारी चंद्रेश बघेल , मूलचंद चन्देल, सेवक राम, भुनेश्वर साहू, मस्त राम, दिलीप चंदेल, परश निर्मलकर, कोमल जांगड़े, पवन यादव, फलेंद्र ध्रुव, दुलारी मण्डल, गोमती बाई, मीना यादव, सरपंच भुनेश्वरी गहिवारे, गिरजा देवी, नीलम साहू, देवधर साहू, धनसाय साहू , देवान साहू, देवराज साहू, डॉ वाशुदेव यादव , भुनेश्वर कुर्रे, बसंती साहू , मुन्नी साहू, लखेश्वरी साहू, सीता साहू, गुवार राम, देवा राम, चमन साहू,सरपंच आशालता भोसले, रामगुलाम यादव, विश्वनाथ साहू, तुलेंद्र ग्राम पटेल, हेमकरन साहू, जनक निर्मलकर, गौरव भोसले, झुमुक राम, बाबूराम निर्मलकर, टेटकू राम ध्रुव, शुकदेव राम, गुलाप बाई, त्रिवेणी बाई, सरस्वती साहू, नरेंद्र निर्मलकर, फेरहा राम एवं ग्राम के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments