Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

राष्ट्रीय सेवा योजना विद्याथियों को शिक्षा के साथ समाज सेवा की प्रेरणा देने का माध्यम - गोविंद साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:-  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर क...

 छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम-गुजरा मे किया गया। भारत सरकार के युवा एवं खेल विभाग द्वारा संचालित इस राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविरों के आयोजनों से छात्र छात्राओं को सेवाकार्य ,स्वच्छता ,सामाजिक पर्यावरण-संरक्षण ,पशुपालन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जुड़ने का एक अच्छा अवसर प्राप्त होता है। शुभारंभ अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पूजा-अर्चना ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी वासुदेव सोनबेर द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत किया।कार्यक्रम मे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथी श्री गोविंद साहु (सभापति सरकारिता उद्योग धमतरी ) द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को अनुशासित रहते हुए शिविर का लाभ उठाने एवं नरवा, गरूवा ,घुरवा, बारी के तहत गाँव काे स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य भरत लाल साहू ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए शिविर के महत्व एवं भविष्य में होने वाले लाभ तथा बच्चों का सर्वांगीण विकास के बारे में प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथी श्रीमती शांति बाई ध्रुव सरपंच ने कहा कि सात दिवस तक सभी बच्चे गाँव के लोगों काे जन-जागरूकता लाने एवं सामाजिक दायित्व के बारे में कहा। इस शुभारंभ कार्यक्रम में अमरदीप साहू महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ने भी शिविर के आयोजन पर प्रकाश डाला,हेमंत साहू अध्यक्ष प्रबंधन समिती,नंदलाल साहु ग्राम पटेल,दुर्गेश ध्रुव, पुखराज साहू आईटी सेल कुरूद,श्रीमती कौशिल्या साहू ,शिक्षक श्री एल. के. साहू, एन. के. निषाद, बी. के साहू, ए.के. साहु एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चित्रसेन साहू ने किया।

No comments