Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

चर्रा में कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- सांसद आदर्श ग्राम चर्रा में 09 दिसम्बर से 17 दिसम्बर  श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- सांसद आदर्श ग्राम चर्रा में 09 दिसम्बर से 17 दिसम्बर  श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण स्थल पर मानव कल्याण के लिए किया गया है। कथावाचक आचार्य प्रमोद शास्त्री मानस केशरी भागवत भूषण था रत्न बेमेतरा वाले का प्रतिदिन दोपहर 1बजे से 5बजे तक प्रवचन होगा । 

       प्रथम दिवस कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें सैकड़ों महिलाऐं एवं युवक युवतियां, श्रद्धालुजन धर्मध्वजाको साथ सम्मिलित हुए, तत्पश्चत देवस्थापना एवं गौक र्ण कथा से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शंखनाद हुआ।

व्यास पीठ से शास्त्री जी ने कहा कि भक्ति के आने से ही ज्ञान ओर वैराग्य पोषित होते है।भक्ति के न रहने से ज्ञान ब वैराग्य दुर्बल हो जाते है। शास्त्री जी ने भागवत कथा कैसे सुननी चाहिए इस पर प्रकाश डाला। शास्त्री जी ने श्री राम के ननिहाल और वल्लभाचार्य जन्मभूमि चंपारण  छत्तीसगढ़ की पावन धरती की भी महिमा बताई।

मोक्षदायिनी अमृत कथा का श्रवण लाभ के लिए आप स्नेहीजनों से आयोजन कृपाराम यादव एवं प्रदीप यादव श्रीकृष्ण सखा परिवार ने निवेदन किया है।

No comments