Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

मुख्यमंत्री बनने वाले हैं रामविचार नेताम, 2023 के चुनाव पर बोले बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

भिलाई दुर्ग:- जिले में विधनासभा स्तरीय सभाओं की शुरुआत भाजपा ने की है। भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और रामविचार नेताम ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रिसाली में आयोजित सभा के माध्यम से राज्य सरकार पर हमला बोला। भाजपा ने अपने तय कार्यक्रम के तहत आज दुर्ग जिले के रिसाली में कांग्रेस हटाओ, छत्तीसगढ़ बचाव अभियान की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए अजय चंद्राकर ने खुले मंच से कहा कि 11 महीने बाद रामविचार नेताम मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। हम उस महिला को IAS आवर्ड कर देंगे। दरअसल यह बात उन्होंने एक महिला एडीएम अधिकारी को लेकर कही। 

अजय चंद्राकर ने कहा कि एक महिला एडीएम मेडिकल कॉलेज का मूल्यांकन कर कर रहीं है। उन्होंने कहा कि अगर वो यह बता दे कि एक टेस्ला एमआरआई मशीन है की कीमत क्या है। तो 11 महीने बाद रामविचार नेताम मुख्य मंत्री बनने वाले हैं, वो उसे आईएएस प्रमोट कर देंगे। इस बयान के बाद जब मीडिया ने उनसे प्रश्न किया तो उन्होंने इस मामले में खंडन करते हुए कहा कि मैंने मंत्री कहा था। अब इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद भाजपा में उनके नाम पर मंथन चल रहा है, ऐसे में वे छत्तीसगढ़ के आदिवासी और वरिष्ठ नेता हैं ऐसे में संभव है कि भाजपा उन्हे बतौर मुख्यमंत्री चेहरा मैदान में उतार दे।

      संपादक

प्रदीप गंजीर (छ.ग)

माें. 9425230709

No comments