Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सूर्या ट्रेसर मॉल में बाहर पार्किंग के नाम पर कर रहे अवैध वसूली,पार्किंग के नाम पर होती है जमकर गुंडागर्दी

भिलाई :- भिलाई शहर के सबसे बड़े माल सूर्या ट्रेसर मॉल में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की बात सामने आई है।भिलाई नगर निगम द्वारा दी गयी भवन अ...

भिलाई:- भिलाई शहर के सबसे बड़े माल सूर्या ट्रेसर मॉल में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की बात सामने आई है।भिलाई नगर निगम द्वारा दी गयी भवन अनुज्ञा इस शर्त पर दी गईं है कि गाड़ियों की पार्किंग मॉल के बेसमेंट फ्लोर तथा लोवर ग्राउंड फ्लोर में किया जाना है परन्तु मॉल प्रबंधन द्वारा मॉल के बाउंड्रीवाल तथा ओपन एरिया में पार्किंग बना दिया गया है एवं बेसमेंट फ्लोर में 12 रुपये तथा ओपन एरिया में पार्किंग चार्ज 12 रुपये की जगह 20 रुपये वसूला जा रहा है वही पर्ची तो जरूर काटी जाती है पर पर्चियों में साफ लिखा होता है कि गाड़ी अगर चोरी हो जाती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर जब सारी जवाबदारी अगर वाहन मालिक की ही है तो यह लोगो से पार्किंग शुल्क क्यों वसूला जा रहा है इस दौरान मॉल में पार्किंग में खड़े स्टाफ भी लोगो से बदसलूकी करने से बाज़ नही आते।इसके पूर्व में भी पार्किंग को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है।इन्ही सब जिसको लेकर युवा कांग्रेस ने सूर्या ट्रेसर मॉल के प्रबंधक तथा पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौपा।

युवा कांग्रेस के महासचिव सादिक रज़ा ने अपने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जानकारी दी कि नगर निगम भिलाई द्वारा भवन अनुज्ञा इस शर्त पर दी गयी है कि बेसमेंट फ्लोर तथा लोवर ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए वही केरल,तेलंगाना तथा गुजरात हाई कोर्ट से यह निर्देश प्राप्त है कि मॉल प्रबंधन मॉल में आने जाने वाले लोगो के लिए निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था तो करेगा तो इस प्रकार की अवैध वसूली क्यों कि जा रही है।वही मॉल के बेसमेंट में 12 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाता है परन्तु बाहर 20 रुपये वसूला जाता है जो पूर्णत्या गलत है।युवा कांग्रेस में इस संबंध में 7 दिनों के भीतर इस पार्किंग को हटाने की मांग की है अगर 7 दिनों के भीतर अगर पार्किंग नही हटाया जाता है तो उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।परन्तु सबसे बड़ा सवाल निगम प्रशासन के ऊपर लग रहा है जहाँ मॉल प्रबंधन द्वारा पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली कर भवन अनुज्ञा के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है पर नगर निगम के अधिकारी अपनी कुम्भकर्णीय नींद में सोते नज़र आ रहे है।

गुंडागर्दी करने पर उतारू रहते है पार्किंग स्टैंड के लोग


पूर्व में भी कई बार पार्किंग के नाम पर विवाद हो चुका है यहाँ के स्टाफ पार्किंग के नाम पर जोर जबरदस्ती करके गाड़ी खड़े करवाते है।मॉल जाने वाले रोड पर हर जगह आपको पार्किंग स्टाफ खड़ा हुआ मिलेगा जहाँ पर पार्किंग स्थान पर गाड़ी खड़ा करने को बात पर गुंडागर्दी करते हुए नज़र आते है जिस वजह से कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हो चुकी है।



No comments