Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

शिक्षित समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है - कविता योगेश बाबर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज  मुकेश कश्यप@धमतरी:- छत्तीसगढ़ डडसेना सिन्हा कलार समाज नवागाँव (कंडेल) के तत्वाधान में सहस्त्रबाहु जयंती ,वरिष्ठ नागर...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

 मुकेश कश्यप@धमतरी:- छत्तीसगढ़ डडसेना सिन्हा कलार समाज नवागाँव (कंडेल) के तत्वाधान में सहस्त्रबाहु जयंती ,वरिष्ठ नागरिक सम्मान ,दीपावली मिलन एवं आदर्श विवाह का संयुक्त कार्यक्रम नवागाँव कंडेल में आयोजित किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर शामिल हुई भगवान सहस्त्रबाहु के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने उपस्थित सभी जनों को दीपावली एवं देव उठनी पर्व की बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि भगवान सहस्त्रबाहु हैहय वंश के राजा थे जो महिष्मति नगर में कार्तवीर्य अर्जुन के नाम से जाने जाते थे भगवान विष्णु के अवतार दत्तात्रेय को प्रसन्न कर उन्होंने एक हज़ार भुजाएं प्राप्त की थी जिसकी वजह से उनका नाम सहस्त्रबाहु पड़ा था आप सिन्हा समाज जन उनके वंशज हैं

जो बड़े ही हर्ष एवं अभिमान का विषय है उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सिन्हा समाज आज के वर्तमान समय में सभी क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है आप समाज जन राजनीति प्रशासनिक सामाजिक सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं आपका समाज संगठित है कोई भी समाज तभी उन्नति की ओर अग्रसर हो सकता है जब वह समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहे कार्यक्रम के इस अवसर पर श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक बालोद ,आनंद पवार युवा नेता ,संतोष सिन्हा मंडलेश्वर सिन्हा समाज धमतरी, श्रीमति सुशीला सिन्हा ,गणराज सिन्हा सरपंच नवागाँव कंडेल पुष्पा नेताम सरपंच कण्डेल राम नारायण ध्रुव सरपंच देवरी एवं सिन्हा समाज के समस्त वरिष्ठ जन एवं आस पास के ग्राम से आए हुए बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

No comments