छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- नगर पंचायत कुरूद द्वारा सामूहिक सफाई अभियान की कडी को पुन प्रारंभ करते हुये सांधा चौक से केनाल र...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप@कुरुद:- नगर पंचायत कुरूद द्वारा सामूहिक सफाई अभियान की कडी को पुन प्रारंभ करते हुये सांधा चौक से केनाल रोड तक की सफाई की गई। सफाई अभियान के माध्यम से लोगो को घरो के आसपास को स्वच्छ रखने का आव्हान किया गया । नगर पंचायत द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान में नगरवासियों ने बड चढकर हिस्सा लिया ।
सफाई अभियान में सभापति मनीष साहू, उपाध्यक्ष मंडी बोर्ड प्रमोद साहू, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल , मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खाडे, स्वच्छता मिशन जिला समन्वयक शिशिर तिवारी आकाश शाहनी, राजू शाहनी , केशव, मनबोधी साहू, नगर पंचायत के कर्मचारी व सफाई मित्र व सफाई दीदी उपस्थित थे।
No comments