Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छाया विधायक लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने "मां अन्नपूर्णा" की पूजा-अर्चना कर किया धान खरीदी का शुभारंभ...

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरूद:-   छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के ऐतिहासिक दिवस पर धान खरीदी शुभारंभ पर ग्राम सिवानीकला धान खरीदी केंद्र में ...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरूद:-  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के ऐतिहासिक दिवस पर धान खरीदी शुभारंभ पर ग्राम सिवानीकला धान खरीदी केंद्र में बतौर मुख्यातिथि श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू ने कहा कि आज का दिन एतिहासिक दिन है। आज ही के दिन हमारा छत्तीसगढ प्रदेश का जन्म हुआ था। हमारे प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. श्री अजीत जोगी जी ने समर्थन मूल्य में धान खरीदी प्रारंभ की, यही से गरीब मजदूर किसान भाइयों के उन्नति व खुशहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ। जिसे हमारे यशस्वी मुख्य्मंत्री भुपेश बघेल ने किसानों के खून पसीने की कमाई का उचित मूल्य देकर उसे प्रगति के रास्ते पर उत्तरोत्तर आगे बढ़ाया।

छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। उस कटोरे को कांग्रेस नीत भूपेश बघेल की सरकार ने खुशियों से भर दिया है। आगे हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस धमतरी ने कहा जय जवान, जय किसान का नारा हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालब हादुर शास्त्री जी ने दिया था। देश का जवान जो देश की सीमा की सुरक्षा करता है जवान जिनके हाथों में काम हो रोजगार हो व अन्न दाता किसान देश के लोगो का पेट भरता है। जवान व किसान यदि खुशहाल व उन्नतशील हो तो इस देश को प्रगति करने से कोई नही रोक सकता हमे इनके लिए काम करना होगा। उनके इन सपनों को साकार करने के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री गण इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह जी ने भरसक प्रयास किया उस गति में तेजी से भूपेश बघेल जी ने किसान भाइयों के हित में कर्ज माफ,
बिजली बिल हाफ, सिंचाई कर माफ 2500 रुपए में धन खरीदी कर किसान भाइयों की प्रगति का एक नया आसमान गढ़ा है। ऐसे किसान हितैसी सरकार को हमे दोबारा आशीर्वाद देकर अपनी प्रगति की उन्नति की निरंतरता को बनाए रखना है ये मैं सभी किसान भाइयों से प्रार्थना करता हूं। इस कार्यक्रम के अव सर पर अध्यक्ष अमित चंद्राकर, अतिथि सरपंच गण रामना रायण यादव, ईश्वर साहू, नरेंद्र साहू ने अपने विचार साझा कर किसान भाइयों को बधाई प्रेषित किए कार्यक्रम का संचा लन वरेंद्र तारक ने किया, इस अवसर पर निरंजन महिलांग, धना कुर्रे, शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश साहू, परमेश्वर तारक, नरो त्तम तारक, काशी राम, नरेंद्र तारक,खूब चंद, चेतन साहू, धनं जय, पृथ्वी राज, तीजू, दुलीचंद, मूलचंद, साथ ही पूरेे किसान भाई भी बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान किए।
        संपादक
प्रदीप गंजीर रायपुर (छ ग)
मो. 9425230709

No comments