Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कांग्रेस की "भारत जोड़ो पद यात्रा" अगले महीने से शुरू - प्रभारी लक्ष्मीकांता

  छत्तीसगढ कौशल न्यूज कुरूद:- भारत जोड़ो पद यात्रा की तैयारी, भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को गांव गांव, हर घर, हर नगर तक पहुंचाने कुरूद विध...

 

छत्तीसगढ कौशल न्यूज

कुरूद:- भारत जोड़ो पद यात्रा की तैयारी, भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को गांव गांव, हर घर, हर नगर तक पहुंचाने कुरूद विधानसभा पद यात्रा प्रभारी श्रीमती लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक कुरूद ने कहा इस यात्रा की शुरुवात अगले दिसंबर माह में शुरू होगी। इसे यात्रा को मजबूत आधार देने आज सरपंच संघ कुरूद, मगरलोड की बैठक रखी गई।

सरपंच गण शासन की मजबूत कड़ी है सरकार की योजनाओं कि क्रियान्वयन एजेंसी है सरपंच का पद सेवा भाव व विकास का सुदृढ़ आधार स्तम्भ है। इसलिए राहुल गांधी जी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो पद यात्रा के उद्देश्य भूपेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का सभी सरपंच साथी गण को संकल्प व जवाबदारी के साथ इस यात्रा को सफल बनाना है। आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराना है। ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कांग्रेस समर्थित सभी सरपंच गण से सरकाओ की विकास परख योजनाओं को हर घर पहुंचाने की अपील की।

राजकुमारी दीवान ने कदम से कदम मिलाकर श्रेष्ठ देने हेतु प्रेरित किए इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गण भरत नाहर, हेमंत साहू सहित सरपंच संघ अध्यक्ष ढिल्लन चंद्राकर ने यात्रा को सफल बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में सरपंच संघ के कार्याकारिणी सदस्य, सरपंच गण शामिल हुए जिसमे प्रमुख रूप से जगतपाल साहू, महेंद्र साहू रामनारायण यादव, बिहारी साहू, रामचंद साहू, पुरुषोत्तम साहू, रोशन चंद्राकर, टोमन साहू, रूपेश साहू, घनश्याम साहू, हुलाश साहू, संगीता ध्रुव कांग्रेस पदाधिकार गण प्रहलाद चंद्राकर जी, उमाशंकर साहू, रेखा साहू, योगेश कुर्मी, पप्पू राजपूत, तुलसी साहू शामिल रहे। साथ ही बगदेही सरपंच रामचन्द साहू ने आभार व्यक्त किए।



No comments