Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

एडवांस कोर्स फॉर कमिश्नर मैगलोर कर्नाटक मे शामिल होने जिले के पदाधिकारी हुए रवाना

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा एडवांस कोर्स फॉर कमिश्नर का आयोज...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा एडवांस कोर्स फॉर कमिश्नर का आयोजन दिनांक 15 नवंबर से 19 नवंबर 2022 तक जिला प्रशिक्षण केंद्र बेंगलुरु कर्नाटक में किया जा रहा है । ब्रजेश बाजपाई जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त धमतरी के निर्देशन में विनोद पांडे जिला संघ अध्यक्ष, नेतू राम यादव अध्यक्ष स्थानीय संघ धमतरी एवं बीआर गजेंद्र पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी शिविर में भाग ले रहे हैं ।उक्त शिविर में छत्तीसगढ़ से 29 शिवरार्थी भाग ले रहे हैं। जिला संघ धमतरी से भाग ले रहे सभी प्रतिभागी पुर्व में बेसिक कमिश्नर कोर्स का प्रशिक्षण राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी मध्यप्रदेश से प्राप्त कर चुके हैं। कमिश्नर प्रशिक्षण शिविर में जिला संघ एवं स्थानीय संघ के कमिश्नर रैंक के अधिकारी एवं पदाधिकारी गण भाग लेते हैं। शिविर में स्काउटिंग के उद्देश्य, नियम, प्रतिज्ञा, संगठन की संरचनात्मक गतिविधियां, संगठन का विस्तार आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। विनोद पांडे विगत दो कार्यकाल से जिला संघ धमतरी के अध्यक्ष पद पर सुशोभित हैं और वह सतत रूप से स्काउटिंग को जनमानस तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता प्रदान करते हैं। नेतू राम यादव जी वर्तमान में स्थानीय संघ धमतरी के अध्यक्ष है तथा पुर्व में स्थानीय संघ धमतरी के सभापति पद के रूप में अपनी सेवाएं समाज को प्रदान कर चुके है। विनोद पांडे जी अपने जीवन शैली में ही स्काउटिंग को शामिल किए हुए हैं और विगत 30 वर्षों से समाजसेवी के रूप में सदैव स्काउटिंग को आम जनमानस तक पहुंचाने में प्रयत्नशील हैं।

शिविर मे सफलता के लिए आलोक जाधव जिला मुख्य आयुक्त, उपाध्यक्ष संजय जैन, नीरज रणसिंह, गणेश साहू, नम्रता पाठक, अंजली दुबे, वनिता मगर, डी के साहू जिला सचिव, हनुमान वर्मा कोषाध्यक्ष, रजनीजगताप संयुक्त सचिव, टिकेश्वर पांडे सह सचिव, जीवन लाल साहू डीटीसी स्काउट, शशि बंछोर डीटीसी गाइड, नेम लाल गंगेले डी ओ सी स्काउट, मंजूषा साहू डीओसी गाइड, भारत लाल साहू, योगेश्वर साहू वरिष्ठ स्काउटर एवं सलाहकार, कमलेश शर्मा अध्यक्ष कुरूद, बाल गोविंद साहू अध्यक्ष मगरलोड, मोहित बनपेला सचिव धमतरी, दूधेश्वर साहू सचिव नगरी, मानसिंह कपूर सचिव मगरलोड, राजेश तिवारी, सोहन लाल साहू, गणेश्वर साहू, हेमंत साहू, गायत्री बोदले, जे रामकरण, रामेश्वर यदु, अमित कंवर, मिथिलेश सिन्हा, दुर्गेश द्विवेदी, हेमंत जांगड़े, पुषु दीवान, आशा साहू, कमल नारायण यादव, ललिता पटेल आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

No comments