Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्रेसियस महाविद्यालय में हुआ ‘‘इंटीग्रेल योगा‘‘ पर 15 दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@रायपुर:- ग्रेसियस कॉलेज आफ एजुकेशन, बेलभाठा, अभनपुर में दिनांक 19 नवम्बर 2022 से 15 दिवसीय सर्टिफिकेट प्र...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@रायपुर:- ग्रेसियस कॉलेज आफ एजुकेशन, बेलभाठा, अभनपुर में दिनांक 19 नवम्बर 2022 से 15 दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम ‘‘इंटीग्रेल योगा का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेश शर्मा छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष रायपुर छ.ग. के उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मॉ सरस्वती के दीप प्रज्वलन अतिथि महोदय के द्वारा हुआ, तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय श्री ज्ञानेश शर्मा जी, विशिष्ट अतिथि श्री मिश्री लाल पांडे, ग्रेसियस महाविद्यालय के संचालक डॉ. आशुतोष शुक्ला जी एवं डॉ. अनुराग जैन का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। 

 तत्पश्चात ग्रेसियस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. रिया तिवारी के द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम परिचय दिया गया। ‘‘इन्टीग्रेल योगा‘‘ कार्यक्रम का उद्देश्य एवं प्रतिवेदन बताया गया। तत्पश्चात ग्रेसियस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संचालक डॉ. आशुतोष शुक्ला जी ने कहा कि योग के द्वारा खुद से मिलना स्वंय से मिलना और प्रकृति से मिलना है सााथ ही उन्होने कहा कि अपने आप को जानना पहचानना योग है। योग की यात्रा ही जीवन है, एवं सभी को 15 दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम की बधाई एवं शूभकामनाए दिये। 

  विशिष्ट अतिथि श्री मिश्री लाल पांडे छत्तीसगढ़ योग आयोग के सचिव महोदय श्री मिश्री लाल पांडेय ने कहा कि योग के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए। योग का प्रचार-प्रसार इतना अधिक करे कि योगा सबके दिल में बस जाये। उन्होने महाविद्यालय को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।

  माननीय मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेश शर्मा जी अध्यक्ष योग आयोग ने कहा हर व्यक्ति चाहता है कि उनक जीवन खुशहाल और स्वस्थ रहे परन्तु यह चाहने से बोलने से नही होता क्योकि अनुशासन के अभाव में क्रियान्वयन सही नही कर पाते। उन्होने ने कहा कि बचपन से ही योग की आदत डालनी चाहिए। पहले ऋषिमुनि योगा करते थे तब प्रदुषण नही था परन्तु आज भयानक प्रदुषण की स्थिति में सषक्त एवं सुलभ माध्यम केवल योग है और विशेष रूप से विद्यार्थियों को योग करने नितांत आवष्यक है, योग विद्यार्थियों को केवल स्वस्थ ही नही रखता बल्कि दिनचर्या को स्वस्थ रखता है। यदि विद्यार्थी केवल पढ़ाई तक सीमित न रहे बल्कि अपने जीवन को योग द्वारा सार्थक बनाये व माता पिता के अपेक्षा अनुसार कार्य करते रहे तो जीवन सार्थक बनेगा। कुछ बनना चाहते है लक्ष्य तक पहुचना चाहते है तो अनुशासन में रहना होगा। आप अपने आप से ईमानदारी से योग को नियमित कीजिए तो ऐसे ऊर्जा आपके अंदर आयेगी जो आप कल्पना भी नही कर सकते है, अतः नियमित योग आपके सफल जीवन का कारण बनेगा साथ ही ग्रेसियस महाविद्यालय के संचालक डॉ. आशुतोष शुक्ला को अच्छे कार्यक्रम के शुभारंभ की बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। 

  अतिथि महोदय के उद्बोधन के पश्चात महाविद्यालय द्वारा बेसिक कम्प्युटर स्कील पर पूर्व में कराये गये 15 दिवसीय सर्टिफिकेट प्रोग्राम के प्रतिभागियों को अतिथि महोदय के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। मुख्य अतिथि श्री ज्ञानेश शर्मा जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री मिश्री लाल पांडे जी को ग्रेसियस महाविद्यालय के संचालक डॉ. आशुतोष शुक्ला ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण की प्रशिक्षिका सुश्री प्रियंका उपाध्याय है जो कि आगामी 15 दिनों तक विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगें।

  आभार व्यक्त एवं मंच संचालन डॉ. कल्पना चौबे सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मुक्ता कौषिक, श्री श त्रुधन भोई, डॉ कल्पना सिंग, श्रीमती साधना शर्मा, डॉ. डिम्पल रेड्डी, श्री सनत देवांगन, श्रीमती वर्षा यादव, श्री तेजराम साहू, पदमनी साहू, एवं ग्रेसियस महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अषैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments