Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में एनएसएस ईकाई द्वारा स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण व संगोष्ठी का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद:- किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में एनएसएस ईकाई के स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी वेदप्रकाश कंवर, हिंदी व्याख्...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरुद:- किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में एनएसएस ईकाई के स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी वेदप्रकाश कंवर, हिंदी व्याख्याता मुकेश कश्यप व समस्त शिक्षको के मार्गदर्शन में गांधी जयंती व एनएसएस दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। तदुपरांत विद्यालय प्रांगण में हरे-भरे पौधों का रोपण किया गया। ततपश्चात मंचीय गतिविधि के तहत संगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि एच. एन. टण्डन सहायक प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद व संयोजक छ. ग.विज्ञान सभा कुरुद ईकाई सदस्य ज्योलाजिकल सोसायटी छ.ग. थे। अध्यक्षता विद्या किरण शिक्षण अध्यक्ष गोविंद मगर ने की।

                 मुख्य अतिथि श्री टण्डन ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस के महत्व, छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा व जैव विधिधता के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। टण्डन जी ने एनएसएस के उद्देश्य, उसकी कार्ययोजनाओ का वर्णन किया।साथ ही विद्याथी जींवन में शिक्षा के महत्व पर भी जानकारी दी।कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे गोविंद मगर, कार्यक्रम अधिकारी वेदप्रकाश कंवर व हिंदी के व्याख्याता मुकेश कश्यप ने भी एनएसएस के महत्व, गाँधी जी के जीवन व उनके सिद्धांत आदि पर अपने भावों को प्रकट किया।

तदुपरांत संगोष्ठी से जुड़े विषय पर छात्र-छात्राओं ने भाषण व गीत व चित्रकला के विषय में अपनी शानदार प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में मंच संचालन छात्रसंघ अध्यक्ष ढालेश्वर साहू ने किया।

              इस अवसर पर विद्या किरण शिक्षण समिति अध्यक्ष गोविंद मगर, वनिता मगर, प्राचार्य अंकिता सिंह, आर.के.खरे, मुकेश कश्यप, वेदलता सिन्हा,जमुना देवांगन,पोषण साहू ,वेदप्रकाश कंवर, शीलनिधि साहू, नवीन यादव, दुर्गेश लक्ष्मी नारायण साहू, गोपिका साहू, अरशी रिजवी, भाग्यश्री सोनवानी, डिलेश्वरी साहू, रवीना ध्रुव,आकांक्षा साहू, रूपेंद्र कंवर ,ज्योति ध्रुवंशी, तीरथ दीवान, भगवान दास जोशी, ऋतु निर्मल कर सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। यह जानकारी मुकेश कश्यप ने दी।

No comments