Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नगर पंचायत कुरूद एवं राजीव युवा मितान क्‍लब के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ ओलिम्पियाड का शुभारंभ

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- छत्‍तीसगढ के पारम्‍परिक खेल गतिविधियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों  में प्रो‍त्‍साहित करने, प्रति...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@कुरुद:- छत्‍तीसगढ के पारम्‍परिक खेल गतिविधियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों  में प्रो‍त्‍साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलो के प्रति जागरू कता बढाने राज्य सरकार द्रारा छत्तीसगढ़ ओलिम्पियाड का आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है। इन्ही परपराओ और खेल भावना का विकास करने हेतु नगर पंचायत कुरूद एवं राजीव युवा मितान क्‍लब के संयुक्त तत्वाधान  में छत्तीसगढ़ ओलिम्पियाड का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में  जनप्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के द्रारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया। 

छत्तीसगढ़ ओलिम्पियाड में फुगडी, कब्बडी पिट्टुल व अन्य खेल  सहित 14 प्रकार  के पारंपरिक खेलो का आयोजन किया जावेगा। छत्तीसगढ़ ओलिम्पियाड के शुभारंभ  अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने  खेल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के पारंपरिक खेलो के आयोजन से खेल के प्रति जागरूकता बडेगा । सभापति मनीष साहू ने कहा कि पारंपरिक खेलो को वैश्विक पहचान दिलाने व लोगो को खेल के प्रति जागरूकता लाने छत्तीसगढ सरकार द्रारा छत्तीसगढ ओलिम्पियाड का आयोजन किया जा रहा  जिसमें विभिन्न पारंपरिक खेलो में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों को अपना जौहर दिखाने का मौका मिल रहा है। शुभारंभ दिवस पर फुगडी खेल का आयोजन किया गया था। 

जिसमें विभिन्‍न आयु वर्ग से कुल 11 प्रतिभागियों ने प्रतियो गिता में भाग लिया। 18 वर्ष से कम उम्र के महिला वर्ग में कु. हिना सिन्‍हा प्रथम, कु. हेमा बारले द्वितीय क्‍लब 2 से कु. हिना साहू प्रथम व कु. केशरी यादव द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया।  इसी प्रकार 18 से अधिक 40 से कम उम्र के  महिला वर्ग में कु. रेणुका सेन प्रथम व कु. पायल चन्‍द्राकर ने द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया  l 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुरूष वर्ग में श्री मुकेश पवार ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत  उपाध्‍यक्ष  मंजू प्रमोद साहू,  पार्षद चुम्‍मन दीवान,  राघवेन्‍द्र सोनी, रोशनलाल जांगडे, उत्‍तम कुमार साहू, एल्डरमैन  मनोज अग्रवाल,  राम रतलानी,  बसंत साहू राजीव युवा मितान क्‍लब के अध्‍यक्ष  उमेश साह, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी दीपक खाडे, उप अभियंता भोजराज सिन्‍हा, व्‍यायाम शिक्षक  शेषनारायण देवांगन,  भूपेन्‍द्र साहू, लक्ष्‍मण पाल एवं नगर पंचायत कुरूद के समस्‍त कर्मचारीगण व राजीव युवा मितान के सदस्यगण व खेल प्रतिभागी उपस्थित थे। नगर पंचायत कुरूद स्‍तर मेंं यह प्रतियोगिता दिनांक  10 व 11 अक्‍टूबर को आयोजित होगा।

जिसमें गिल्‍ली डंडा, पिट्टठूल, संंखली, लंगडी दौड, बाटी, बिल्‍लस, गेडी, भंवरा, 100 मीटर दौड, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, रस्‍साकसी सहित  कुल 14 प्रकार के खेल आयोजित होगे इच्‍छुक प्रतिभागी  दिनांक 10 अक्‍टूबर 2022  प्रात: 09 बजे तक अपना पंजीयन  नगर पंचायत कार्यालय एवं राजीव युवा मितान क्लब में करा सकते है।

No comments