Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भोथली में बनेगा बाजार शेड...तारिणी नीलम चन्द्राकर

ग्राम पंचायत भोथली में 10 लाख की घोषणा, छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद:- कुरूद समीप ग्राम भोथली में राजीव मितान क्लब के तत्वाधान में...

ग्राम पंचायत भोथली में 10 लाख की घोषणा,

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद:- कुरूद समीप ग्राम भोथली में राजीव मितान क्लब के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया , कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किए कुरूद क्षेत्र के कांग्रेस नेत्री , जिला पंचायत धमतरी के  कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर 

      कार्यक्रम में ग्राम भोथली के प्रमुख मांगे जैसे कुरूद मंडी बोर्ड के तरह गांव के मुख्य चौक के बाजार शेड एवं जिला पंचायत धमतरी के मत से प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला में वाटर प्यूरीफायर मशीन की मांग किया गया उसे अमल करते हुए एवं मांगो को पूरा करते हुए तारिणी चन्द्राकर ने मंडी अध्यक्ष नीलम जी के प्रतिनिधि बनकर मंडी बोर्ड के तहत बाजार शेड निर्माण का घोषणा किया जिसके लिए 10 लाख ग्राम और जिला पंचायत के मत से दोनो स्कूलों में वाटर मशीन के लिए 1 लाख रुपए की घोषणा किया गया  

 इस अवसर पर मुख्यातिथि तारिणी  चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपने को साकार करने के राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जा रहा है। क्षेत्र के गावों में राजीव मितान क्लब के तहत अनेकों कार्यक्रम हो रहे है

खेल कूद से लेकर धार्मिक कार्य को भी प्रोत्साहन मिल रहा है गांवों गावों में रामधूनी जसगीत का आयोजन भी हो रहा है।

        आगे मुख्यातिथि तारिणी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्सव कार्य से हमारे धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से हमारे हिन्दू धर्म के लोकप्रिय कथा प्रसंग हमारे मानव जीवन को नई दिशा दे कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, उनको अनेक प्रतिभागी मंडलियों के द्वारा धर्ममय वातावरण में हम सबके बीच भगवान की कथा सुनाते हैं। इससे युवा वर्ग हमारी संस्कृति और कला को जान पाएंगे। कथा सुनने से दुखमय जीवन में खुशियों का रंग भर जाता है। 

         कार्यक्रम के अध्यक्षता किए जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जानासिंग यादव, विशिष्ठ अतिथि रहे सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष डीलन चन्द्राकर ग्राम भोथली सरपंच धर्मेंद्र ध्रुव, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री चन्द्रप्रकाश देवांगन, वैभव चन्द्राकर , पूर्व सरपंच ईश्वरी साहू, दिनेश्वरी देवांगन, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष कमलेश साहू, सचिव पोखराज नेताम, एमन देवांगन , लक्षण दीवान, रोहित पटेल, हेमंत दास मानिकपुरी, राजीव मितान अध्यक्ष जागेश्वर , सचिव डगेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष बलराम देवांगन, राकेश दीवान, चुम्मन दीवान, रवि दास, देवेंद्र , दुर्गेश , एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

No comments