Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

शिक्षक दिवस पर हुए विविध आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@दुर्ग:- शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला कुम्हारी, जिला - दुर्ग मे करोना काल के दो साल के अवधि के लम्बे ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@दुर्ग:- शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला कुम्हारी, जिला - दुर्ग मे करोना काल के दो साल के अवधि के लम्बे अन्तराल के बाद बड़े हर्षोल्लास जे साथ विद्यार्थिओ के द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन पांच सितम्बर को विद्यालय सभागार भवन मे रखा गया। सभी शिक्षकों के चरणो मे पुष्प अर्पित कर वेलकम (स्वागत) किया गया तथा स्वागत गीत और मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति विद्यार्थिओ के द्वारा किया गया। शिक्षकों के लिए के लिए बहुत से कर्यक्रम- गुब्बारा फुलाना, तुरन्त चिट निकाल कर चिट मे दिये गये टास्क के ऊपर बोलना, और रैंपवाक रखा गया। विद्यार्थिओ के द्वारा सभी शिक्षकों के द्वारा किये गये विशेष कार्य सह योगदान को पुनः ध्यान के रुप मे विद्यार्थिओ के द्वारा बताया गया।

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण, गीत, नृत्य भी बालिकाओं द्वारा किया प्रस्तुत किया, सभी शिक्षकों को विद्यार्थियों के द्वारा सम्प्रेम भेंट स्वरूप श्रीफल एवं कलम देकर किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन और आयोजन विद्यार्थिओं के सहयोगकर्ता के रूप मे शिक्षक श्रीमती कोमल पटेल और श्री अश्वनी कुमार प्रधान द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे विद्याथिओ के लिए आशीर्वाद के रुप मे संस्था प्रमुख श्री पी. एम. चंद्राकर, संकुल समन्वयक श्री मदन साहू जी, और् श्री डोमार यादव जी द्वारा आशीर्वचन दिया गया। 

कार्यक्रम मे संस्था के शिक्षकगण श्रीमती आशा कश्यप, श्रीमती शैलजा श्रीवास्तव, श्री खिन्नीलाल वर्मा, श्री रोहित कुमार ध्रुव, श्री शशिकांत धीवर, श्रीमती कोमल पटेल, श्री डोमार यादव श्री प्रधान कुमार प्रधान और रावतपुरा सरकार एवं संदीपनी एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने आये बी. एड. प्रशिक्षणार्थी, और सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments