Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

प्रभु श्री राम रक्षा के देवता एवं विष्णु के अवतार- कविता योगेश बाबर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@धमतरी:- त्रिदिवसीय अखंड रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम देवपुर एवं दर्री में आयोजित किया गया तृतीय दि...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप@धमतरी:- त्रिदिवसीय अखंड रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम देवपुर एवं दर्री में आयोजित किया गया तृतीय दिवस समापन समारोह के अवसर पर अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर उपस्थित हुई कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजन करके आरंभ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने ग्रामवासियों एवं आयोजन समिति को प्रतियोगिता के आयोजन की बधाई देते हुए कहा गाँव में इस प्रकार के आयोजन करने से एक स्वस्थ एवं धार्मिक वातावरण का निर्माण होता है प्रभु श्री राम चंद्र जी का जन्म सूर्यवंशी क्षत्रीय कुल में हुआ था रामजी रक्षा के देवता एवं विष्णु के अवतार थे प्रभु श्रीराम ने अपना संपूर्ण जीवन नैतिकता के साथ सामाजिक व्यवहार का पालन करते हुए किया वे सत्य एवं नैतिकता के प्रतिमूर्ति थे राजा दशरथ के आदर्श सुपुत्र होने के साथ ही साथ माता सीता के लिए आदर्श पति और सबसे बढ़कर अपनी प्रजा के लिए आदर्श राजा थे उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन अच्छाई को जीवित रखने के लिए बुराई को समाप्त कर के एवं इस चराचर जगत में व्याप्त बुराइयों का नाश करते हुए किया कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया इस अवसर पर सरपंच देव पूर चेतन यदु पूर्व सरपंच श्रीमती रजनी कौशल ग्रामीण अध्यक्ष लकेश्वर साहू कोषाध्यक्ष तिलक राम साहू देवलाल साहू संरक्षक प्यारेलाल यदु प्राचार्य के पी साहू भगवान लाल देवांगन जयपाल ध्रुव एवं दर्री सरपंच श्रीमती गीतेश्वरी निरंजन साहू शेखन लाल साहू तोरण गंजीर मंच संचालक भगवती लाल साहू राम खिलावन साहू खरेंगा एवं बड़ी संख्या में आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

No comments