Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

विश्व के प्रथम है इंजीनियर विश्वकर्मा देव - तारिणी......विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ने क्षेत्र के अनेकों कार्यक्रम में किए शिरकत

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप कुरूद :-  कुरूद विधानसभा के अंतर्गत गांव मंदरौद चन्दना परसठृठी हथबंद डांडेसरा भुसरेगां मोंगरा और कुरुद शह...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

मुकेश कश्यप कुरूद :- कुरूद विधानसभा के अंतर्गत गांव मंदरौद चन्दना परसठृठी हथबंद डांडेसरा भुसरेगां मोंगरा और कुरुद शहर के साथ आने वाले क्षेत्र के अनेकों कार्यक्रम में क्षेत्र की सबसे सक्रिय महिला नेत्री जिला पंचायत धमतरी के कृषि सभापति ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर गावं और कार्यक्रम आयोजक समिति सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी 

       विश्वकर्मा पूजा पर सभी श्रमवीरों को हार्दिक बधाई देते हुए सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा है कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने में राज्य के श्रमवीर सार्थक भागीदारी निभा रहे हैं। विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। विश्वकर्मा जी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है।

          आगे तारिणी ने कहा के कि किसानों की आर्थिक सुदृढ़ता और सहकारी संगठनों की मजबूती के लिए जीवन पर्यन्त कार्य करते रहे। पृथ्वी पर विकास और निर्माण कार्यों का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा ने किया था। सृष्टि के सृजक भगवान विश्वकर्मा द्वारा प्रारंभ कार्यों को आज विश्वकर्मा समाज परिश्रम से करने में जुटा है। यह कर्मयोगी समाज है।

इस अवसर पर क्षेत्र में प्रमुख लोग वैभव चंद्राकर , महिम शुक्ला, चन्द्रप्रकाश देवांगन, योगेश साहू, रिजवान रिजवी , योगिराज चंद्रकार, योगेश निर्मलकर, उमेश कंडरा, कोमल साहू, उपेंद्र साहू, अश्वनी साहू, चंदू राम साहू, लक्ष्मण साहू, तुलेश्वरी , संतोषी , दुमेश्वरी, खिलेश्वर, थानेंद्र, भागवत, जीवन, इंद्रजीत , दिगेश्वर, थानेश्वर, तुकेश, जोशी, भोज, गौरव, डोमन, दीपेश, शोभाराम साहू, श्रीमती रेखा बाई साहू, गणेश यादव, रोशन चन्द्राकर, लोकेश्वर साहू, पवन साहू, गोपाल यादव, दशरथ पाल, भागीरथी साहू, नोहरु पाल, सत्यप्रकाश साहू, उत्तम साहू, सियाराम साहू, चतुर राम साहू, नकुलराम साहू, ढालू राम साहू, खिलेंद्र साहू, प्रेमलाल साहू, रविकुमार साहू, युवराज साहू, योगेश्वर ध्रुव, चुम्मन साहू ,फिनेश कुमार, डोमिन बाई , राजेश्वरी बाई आयोजक समिति अध्यक्ष डोमेश साहू, उपाध्यक्ष रवि यादव, सचिव फिनेश साहू, कोषध्यक संतोष निषाद संरक्षक जितेंद्र साहू, यादराम, सन्मुख यशवंत, थानुराम, पीताम्बर, हारिक ,उदय ,निषाद, अरुण भिस्मप्रताप, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments