Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ज़िला पंचायत सामान्य सभा में कविता बाबर ने अपने क्षेत्र की माँगो को प्रमुखता से रखा

  विश्रामपुर के संजु मँड़ावी की हाथी से हुई मौत का मुवावजा शीघ्र दिलाने अधिकारी की चर्चा.. मुकेश कश्यप@धमतरी:- जिला पंचायत धमतरी में सामान्य...

 

विश्रामपुर के संजु मँड़ावी की हाथी से हुई मौत का मुवावजा शीघ्र दिलाने अधिकारी की चर्चा..

मुकेश कश्यप@धमतरी:- जिला पंचायत धमतरी में सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत के सभा कक्ष में संपन्न हुई जिसमें जिला पंचायत सदस्य एवं वन सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखी जिसमें मुख्य रूप से आज से एक वर्ष पूर्व सोरम के पास विश्रामपुर निवासी संजू मण्डावी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसकी छत विक्षत लाश सड़क किनारे पड़ी हुई मिली थी तत्कालीन समय में लोगों के द्वारा यह आशंका व्यक्त की गई थी कि इसकी मौत हाथी के कूचलने से हुई है लेकिन प्रशासन ने उसे हत्या की आशंका ज़ाहिर की थी जिसकी उच्च स्तर पर जाँच के उपरांत यह बात निकलकर सामने आयी कि उसकी मौत हाथी के कुचलने से ही हुई थी तत्पश्चात श्रीमति बाबर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा टेंभुरकर एवं SDM श्री विभोर अग्रवाल से चर्चा कर जाँच रिपोर्ट वन विभाग को प्रेषित करने कहा प्रकरण वन विभाग के अधीन होने के कारण मृतक के परिजनों को मुआवज़ा राशि शीघ्र प्राप्त हो सके है श्रीमती बाबर ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शीघ्र मुआवज़ा प्रकरण बनाकर मृतक के परिवार जनो को मुआवज़ा प्रदान करने कहा ।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में झिरिया से देवपुर मार्ग लंबाई२.२८ km लागत राशि२९.२७ लाख एवं अमेठी से बंजारी मार्ग लंबाई२.३० km लागत राशि२४.८३ लाख की स्वीकृति सतह नवीनीकरण कार्य अंतर्गत हुई है सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश करते हुए कहा कि इस कार्य को शीघ्र ही प्रारंभ करावें जिससे की आमजन को आने जाने में होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिले भारतीय संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम देवरी में पूर्व में स्थापित टावर जो कि स्कूल के बाज़ू में स्थित है उसे वहाँ से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित किया जावे।

जिससे कि वर्तमान जगह में स्कूल का खेल मैदान का निर्माण किया जा सके क्योंकि यह टावर विगत कई वर्षों से बिना कार्य रत ऐसे ही लगा हुआ है उसे वहाँ से शीघ्रातिशीघ्र स्थानांतरित करने हेतु निर्देशित किया जिस पर अधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है श्री मति बाबर में 15वीं वित् योजना अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों द्वारा प्रेषित कार्य योजना के प्राक्कलन निर्माण एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने में हो रही देरी पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को कहा कि इसमें जिस किसी भी अधिकारी के द्वारा विलंब किया जा रहा है उसकी ज़िम्मेदारी तय करते हुए उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जावे सदस्यों द्वारा आज जिससे तीन चार माह पूर्व कार्य योजना प्रस्तुत की जा चुकी है और उसका अनुमोदन भी किया जा चुका है उसके उपरांत भी आज दिनांक तक आधे से ज़्यादा कार्यों के प्राक्कलन नहीं बन पाए हैं और स्वीकृत नहीं हो पाया है जिससे की क्षेत्रवासियों की माँगो को पूरा करने में जन प्रतिनिधियों को कठिनाईयां आती है इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उचित कार्रवाई करने एवं प्रशासकीय स्वीकृति शीघ्रातिशीघ्र जारी करने का आश्वासन दिया ।

No comments