छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- कुरुद दशहरा महोत्सव द्वारा प्रतिवर्ष परम्परा के तहत इस बार 24 वें वर्ष को पूरे धूमधाम से मनाने महो...
मुकेश कश्यप@कुरुद:- कुरुद दशहरा महोत्सव द्वारा प्रतिवर्ष परम्परा के तहत इस बार 24 वें वर्ष को पूरे धूमधाम से मनाने महोत्सव समिति द्वारा आयोजन के लिए निर्णय किया गया। समिति के महासचिव भानु चंद्राकर ने बताया कि 19 सितंबर को मंगल भवन कुरूद में समिति के संरक्षक मंडल, पदाधिकारियों एवं महोत्सव समिति के प्रभारियों के बीच निर्णय अनुसार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
26 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र से 5 अक्टूबर दशहरा तक छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया। जिसमें दिनांक 26 सितंबर को महोत्सव का शुभारंभ एवं सांस्कृतिक आयोजन “लोकरंग अर्जून्दा” की प्रस्तुति, 28 सितंबर “लोक प्रयाग राजिम” की प्रस्तुति, 1 अक्टूबर “सुनील तिवारी नाइट” की प्रस्तुति, 2 अक्टूबर “अनुज शर्मा नाइट” की प्रस्तुति, 3 अक्टूबर “ममता चन्द्राकर नाइट” की प्रस्तुति, 5 अक्टूबर दशहरा के दिन अभिव्यक्ति कला मंच द्वारा राम लीला मंचन, रावण दहन, आतिशबाजी, “स्टार नाइट आर्केस्ट्रा भिलाई” की प्रस्तुति होंगी ।वहीं नवरात्रि से दशहरा तक मीना बाज़ार का आयोजन खेल मैदान में होगा।
No comments