छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज मुकेश कश्यप@कुरुद:- गणेश विसर्जन एवं झांकी उत्सव के पूर्व, विभिन्न गणेशोत्सव के गणेश झांकियों के गुजरने वाले प्रमुख ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज
मुकेश कश्यप@कुरुद:- गणेश विसर्जन एवं झांकी उत्सव के पूर्व, विभिन्न गणेशोत्सव के गणेश झांकियों के गुजरने वाले प्रमुख निर्धारित मार्गों में पुराना बाजार, चण्डी मंदिर के पास राम मंदिर के पास थाना चौक व कारगिल चौक सरोजनी चौक की सफाई व्यवस्था में श्रमदान कर सफाई व्यवस्था व मार्ग का अवलोकन नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, सभापति मनीष साहू, डूमेश साहू, पार्षद रजत चंद्राकर द्रारा किया गया। झांकियो के गंतव्य मार्गो के मलबे एवं कचरे को हटाने हेतु स्वच्छता निरीक्षक को आदेशित किया गया। गणेश प्रतिमाओं के विर्सजन हेतु निर्धारित स्थान विसर्जन कुण्ड का अवलोकन किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देशित किये गये है। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आशीष शर्मा, योगेश चंद्राकर, टुकेश साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खाडे, भूपेंद्र साहू, स्वच्छता जिला समन्वयक शिरीष तिवारी, आकाश सोनवानी, राजू शाहनी व सफाई मित्र व स्वच्छता दीदी उपस्थिति थे।
No comments