Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

आदिवासी कंडरा समाज ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज कुरुद :- आदिवासी कंडरा समाज के द्वारा प्रदेश भर में सभी डिपोवार धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री और वन मंत्री के ...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्यूज

कुरुद :- आदिवासी कंडरा समाज के द्वारा प्रदेश भर में सभी डिपोवार धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री और वन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।समाज के धमतरी जिलाध्यक्ष उमेश कंडरा ने बताया कि हमारी जो जायज मांग है जिसका हमें पूरा अधिकार है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी जी ने हमे अपने शासनकाल में आदिवासी कंडरा समाज के हित के लिए बंसोड़ बहीखाता उपलब्ध कराया गया था।जिससे हम अपना जीविकोपार्जन कर सके ।लेकिन विगत 13 सालों से पूर्व शासन काल से हमारा अधिकार हमसे छीन लिया गया है।जिससे हम वंचित हो गए हैं, हमारा व्यवसाय विलुप्त हो गया हैं।भुखमरी के कगार पर आ गए हैं आदिवासी कंडरा समाज की एकमात्र पुस्तैनी व्यवसाय बांस के विभिन्न समान सुपा ,चटाई ,टोकनी ,ट्री गार्ड बनाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।जिससे हम वंचित हो गए हैं। हमारा अधिकार हमसे छीन लिया गया है।हम बेरोजगार हो गए हैं। हम सभी के लिए भुखमरी का दिन आ गया है। जंगलों में पर्याप्त मात्रा में बांस होने के बावजूद हमें बांस नहीं दिया जा रहा है।

उक्त बातों को कहते हुए श्री उमेश ने अपनी बात रखकर जल्द से जल्द सरकार से सहयोग की अपील की।

उपरोक्त मांगो की पूर्ति नही होने की स्थिति में परिवार का जीवन निर्वाह हेतु समुचित पेंशन की व्यवस्था की जावें ।इस बात लेकर अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री और वन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सामाजिक जनो ने अपनी आवाज बुलंद की।इस अवसर पर मोहनू राम, टीकाराम, संतराम, धनेश कुमार , ओंकार, मनोज, अंजोर, कमला, ललिता, सावित्री, दुखिया, चतुर बाई, किशन लाल, शिव, फूलसिंग आदि सामाजिकजन उपस्थित रहे।

       मुकेश कश्यप

प्रधान संवाददाता धमतरी 

माें. 6266568521

No comments